SIP के बारे मे नया अपडेट || SIP Mutual Funds New Update Today

  SIP Mutual Funds New Update Today 

जय हिंद दोस्तों एसआईपी के बारे में तो आपने सुना ही होगा बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो एसआईपी करा भी चुके हैं लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो एसआईपी कराना चाहते हैं लेकिन इसके बारे में बहुत ज्यादा नॉलेज नहीं है 



मैं उन सबके लिए बता रहा हूं जो करा चुके हैं उनके लिए भी जो कराने वाले हैं उनके लिए भी बहुत ही महत्त्वपूर्ण खबर है पूरे वीडियो में आप बने रहेंगे आगे बढ़ने से पहले रिक्वेस्ट करूंगा वीडियो को लाइक आप जरूर कर देंगे आपको बता दूं कि सिर्फ इस नवंबर की बात बोल रहा हू एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया के अनुसार सिर्फ नवंबर महीने में 177000 करोड़ का निवेश हुआ है एसआईपी में एसआईपी जिसे सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान कहते हैं 


यह बता दूं आम नागरिक के लिए एक आम आदमी के लिए बहुत ही बड़ा वरदान है वरदान इसलिए है कि बहुत सारे लोग निवेश करने के लिए जगह-जगह ढूंढते रहते हैं कि कहां निवेश करें ज्यादातर देखा जाए तो ज्यादा से ज्यादा अधिक से अधिक अगर निवेश लोगों को करना है तो बैंक तक पहुंचते हैं और एफडी में निवेश कर देते हैं

जिसे फिक्स डिपॉजिट कहते हैं कि 5 साल के लिए निवेश कर लो डेढ़ गुना हो जाएगा 10 साल के लिए निवेश कर लो दो गुना हो जाएगा बस डेढ़ गुना दो गुना तीन गुना यही समझते हैं इससे ज्यादा बहुत सारे लोगों को समझ के बाहर की बात होती है 


मैं आपको बता दूं कि एसआईपी एक ऐसी चीज है जिसमें हर कोई हर इंसान इसमें निवेश कर सकता है और बहुत ही कम रकम से निवेश कर सकता है इसमें इतनी तेजी आई है जब से लोगों को समझ में आया है 

 डीमेट अकाउंट क्या होता है

इस आईपी के बारे में सिस्टमैटिक इन्वेस्ट प्लान जो म्यूचुअल फंड का हिस्सा है जब से समझ में लोगों को आया है तब से इस पर लोग टूट पड़े हैं जिन लोगों को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने नहीं आता है पैसा लगाने नहीं आता है कैसे ट्रेड करते हैं यह पता नहीं है डीमेट अकाउंट क्या होता है वो पता नहीं है या फिर डीमेट अकाउंट खोलना नहीं चाहते हैं इन चक्कर में पड़ना नहीं चाहते हैं उन लोगों के लिए बिल्कुल ही आसान प्रोसेस है 


आपको बता दूं इस आईपी में पैसा लगाने के लिए बहुत बड़ा रकम आपको नहीं चाहिए बहुत मोटा रकम नहीं चाहिए ला लाख दो लाख 5 लाख 10 लाख आपको नहीं चाहिए या 100 हज 200 हज 50000 ही आपको नहीं चाहिए आप मात्र और मात्र 00 महीने से इस आईपी को स्टार्ट कर सकते हैं और हर महीने 500 ही चला सकते हैं 

आपके पास ज्यादा पैसा हो तो उसे 1000 भी कर सकते हैं 2000 भी कर सकते हैं 3000 भी कर सकते हैं जितना ज्यादा रकम है उस हिसाब से महीने का ले सकते हैं लेकिन मिनिमम 500 ले सकते हैं हालांकि आपको बता दूं कि सेब ने इस पर विचार करना स्टार्ट कर दिया है कि अब मिनिमम रकम इसका 250 किया जाए ताकि गरीब से गरीब का भी एसआईपी करा सके एसआईपी कराने के लिए मैंने कई वीडियो में आपको पहले ही बताया है 


लेकिन जो लोग वो वीडियो नहीं देखे हैं वो डिस्क्रिप्शन में वीडियो का लिंक डाल दूंगा यह वीडियो पूरा देखने के बाद उस वीडियो को देखेंगे लेकिन इसमें भी बता दूं आपको कि इस आईपी में निवेश करने के लिए आपको कहीं नहीं जाना है 

जो लोग जानते हैं इसके बारे में तो ऑनलाइन भी कर लेते हैं ग्रो ऐप हो गया रोदा पप हो गया मोतीलाल सवाल हो गया एंजल वन हो गया ऐसे बहुत सारे ऐप आ गए हैं जो डीमेट अकाउंट खोलते हैं ट्रेडिंग वहां से होता है वहां से भी ऑनलाइन लोग कर रहे हैं यह भी सही है क्योंकि सेवी द्वारा रजिस्टर्ड है 


लेकिन जो लोग बिल्कुल सुरक्षित चाहते हैं जो लोग रिस्क लेना नहीं चाहते हैं ऑनलाइन काम कराना नहीं चाहते हैं वो अपने नजरों के सामने सब कुछ होते देखना चाहते हैं तो आपको बता दूं इसके लिए करना क्या है कि जिस भी बैंक में आपका अकाउंट चाहे वो सरकारी बैंक में है 


प्राइवेट बैंक में जैसे आईसीआईसीआई हो गया एक्सिस हो गया एडीएसी बैंक हो गया या फिर बैंक ऑफ बदा हो गया एसबीआई हो गया पंजाब नेशनल बैंक हो गया कोई भी बैंक में इसके अलावा भी बहुत सारे बैंक है कोई भी बैंक में अकाउंट है उस बैंक में आपको चले जाना है वहां आ के आपको कहना है कि मुझे एसआईपी करना है 

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान इतना लंबा बोलने की जरूरत नहीं सिर्फ एसआईपी करना है आप बोलेंगे तो वो आपको एक फॉर्मेट देंगे आप फॉर्म फिल अप करेंगे आपका एसआईपी कर देंगे आप 500 महीना हो 1000 महीना 2000 जितना के कराना चाहे करा लेंगे उससे क्या होगा आपके अकाउंट से उतना रकम हर महीने कटता चला जाएगा हर महीने कटेगा 

आपको एक पीरियड लेना है उसमें लिखना पड़ता है कितना पीरियड के लिए करा रहे है 5 साल 7 साल 10 साल 15 साल 20 साल इसका कोई लिमिटेशन नहीं है लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि कम से कम 10 साल के लिए आप कराए अब क्या है 10 साल बाद का आपको रिपोर्ट बता दूं मैंने कई वीडियो में बताया है और यह हद सत्य भी है 


यह प्रमाणित भी है मेरा प्रैक्टिकल भी है और कोई भी आपको बता सकता है यह बात आसानी से आप देख सकते हैं अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो कोई भी एडवाइजर आपको जो आर्थिक सलाहकार है 

कोई भी आपको बता देगा कि आपको 12 से लेकर 15 पर तक मिनिमम रिटर्न तो आपको मिलेगा ही मिलेगा अगर 10 साल से ऊपर के लिए रखते हैं इससे ज्यादा भी मिल सकता है 

मतलब कि आपका जो पैसा जमा होगा उससे कई गुना अधिक तीन गुना चार गुना पांच गुना भी पैसा आपको मिल सकता है 

लेकिन इसके लिए धौज धीरज की जरूरत पड़ती है बहुत सारे लोग होते क्या है कि इसमें एसआईपी में इन्वेस्ट करते रहते हैं साल भर दो साल बाद तीन साल बाद उसको बार-बार देखते रहते हैं बार-बार देखते रहते हैं बार-बार उसको टॉर्चर करते रहते हैं उससे क्या होता है उसको लगता है कभी नीचे जा रहा है कभी ऊपर जा रहा है कभी कम हो रहा है कभी ज्यादा हो रहा है अरे ग्रोथ इतना ही हो रहा है इतना ही हुआ भाई आपको बता दूं कि जब 10 साल के लिए कर रहे तो आपको 1 साल 2 साल 3 साल में नजर मारना नहीं है 


सिर्फ पैसा कटते रहने दीजिए जमा होते रहने दीजिए 10 साल बाद देखिए आपको कितना ज्यादा ग्रोथ मिलने वाला है बहुत ज्यादा ग्रोथ इसमें मिलता है इसीलिए और सेफ इन्वेस्टमेंट है इस पर सेवी का नजर रहता है सेवी के अंडर में ही काम होता है आरबीआई का नजर रहता है और सरकार का भी इस पर नजर आता है चूंकि आपको बता दूं ये जहां पैसा लगाया जाता है जहां शेयर मार्केट में ये पैसा लगाया जाता है 

सेंसेक्स में पैसा लगाया जाता है तो आपको बता दूं वो सरकार के अंदर में ही काम करता है बिल्कुल सरकार की नजर उस परे रहती है बिल्कुल सुरक्षित निवेश और आपको बता दूं अब तो कटता रहेगा बहुत सारे लोगों को पता है कि मैच्योरिटी कैसा होगा तो पैसा आपका जब समय पूरा होगा तो उसी अकाउंट पर रिटर्न आप पैसा ले सकते हैं रिटर्न पैसा आ जाता है 

इसमें एक लॉकिंग पीरियड नहीं होता है जैसे कि आपने पा साल चलाया ठीक है 10 साल के लिए आपने किया पाच  साल चला लिया 3 साल चला लिया 4 साल चला लिया पैसे की आपकी आवश्यकता पड़ गई तो जितनी जरूरत है पैसा उतना निकाल सकते हैं जरूरी नहीं कि पूरा ही निकालना है जरूरत पड़े तो पूरा भी निकाल सकते हैं तो ये भी फैसिलिटी होता है बिल्कुल फ्लेक्सिबल होता है तो बहुत ही आसान चीज है इसीलिए लोग इसके तरफ टूट पड़े हैं 

एक महीने में सिर्फ नवंबर में आपको बता दूं 1000 करोड़ का निवेश हुआ है सिर्फ एसआईपी में इसके अलावा आपको एक मुश्त पैसा जमा करना है तो आपको बता दूं 10000 20000 हज 50000 1 लाख 2 लाख 5 लाख 10 लाख आपके पास पड़े हुए हैं तो आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगा सकते हैं 

एसआईपी क्या है 

म्यूचुअल फंड का ही हिस्सा एसआईपी है लेकिन एसआईपी में क्या है पर मंथ आपको पैसा देना है म्यूचुअल फंड में क्या है कि एक मस्त आपने 10000 20000 500000  लाख दो लाख लाख जो भी पैसा है आपने डाल दिया उसमें और छोड़ दिया 10 सालों के लिए उसमें भी इसी प्रकार से ग्रोथ होता है तो दोनों का ग्रोथ सेम ही है लेकिन इसमें क्या है मंथली आपको देना है उसमें एक मुस्त रखना है तो यह फर्क होता है बहुत सारे लोग सोचते सोचते सोचते सोचते उनका टाइम निकलते जाता है निकलते जाता है निकलते जाता है 


आपको बता दूं जो लोग निवेश करना जानते हैं इन्वेस्टमेंट करना जानते हैं छोटा-छोटा बचत करना जानते हैं आपने देखा होगा कोई व्यक्ति 10 साल पहले गरीब था और 10 साल बाद अचानक आपको पता चलता है कि अरे वो तो अच्छा पैसे वाला हो गया बड़ा आदमी बन गया कहां से पैसा आता है धौज धीरज की जरूरत पड़ती है इसमें जो इन्वेस्टमेंट करते हैं लॉन्ग टर्म के लिए वो लोग इसी तरह का इन्वेस्ट करते हैं और इसमें पैसा दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करता है 

आपको ना शेयर बाजार का टेंशन लेना है ना कोई आपको सेंसेक्स का टेंशन लेना है ना शेयर मार्केट में कुछ सोचना ही नहीं है आपको हालांकि पैसा शेयर मार्केट में ही लगता है तो लेकिन यह कंपनी को सोचना है बैंक को सोचना है वो आपका पैसा कहां-कहां लगाता है आपने ₹1000000 दिया या ₹5000000 दिया उस पैसे को आपका बैंक या जिस कंपनी में एसआईपी आपने कर रखा है वो अलग-अलग कंपनियों में लगाती है टुकड़ टुकड़ करके 500 यहां 200 यहां आप 2000 यहां आप 10000 8 10 कंपनियों में तने पैसों को ही लगा देती है 


तो इसमें नुकसान की किसी प्रकार का कोई ट नहीं रहता है एक कंपनी फायदे में जा रही है तो एक एवरेज में है तो एक थोड़ा नुकसान में जा रही है तो ऐसे एवरेज करके देखा जाता है तो लास्ट में अच्छा खासा रिटर्न मिल जाता है ऐसा नहीं कि सारी की सारी कंपनियां डूब जाती है और बैंक ऐसे कंपनी में पैसा लगा देती है 

जो सारा डूब ही जाता है ऐसा नहीं है बहुत एनालिसिस होता है इसका टीम होता है और बहुत बारीकी से इसमें पैसा इन्वेस्ट किया जाता है इसलिए एसआईपी में आज तक का रिकॉर्ड नहीं है ना किसी का पैसा डूबा है ना ही नुकसान हुआ है ना ही आने वाले समय में डूबने की संभावना है 


किस तरह का एसआईपी कराना है 

अब आपको बता दूं कि जब एसआईपी कराने आप जाएंगे तो आपको किस तरह का एसआईपी कराना है 

बैंक तो किसी में करा सकते हैं लेकिन किस तरह का कराना है तो आपको बता दूं इसमें तीन कैटेगरी होता है एक होता है नॉर्मल आप जाकर कहेंगे कि मुझे एसआईपी चाहिए जनरल एसआईपी नॉर्मल एसआईपी जो होता है वो करना है मेरे को एक होता है रिस्क कैटेगरी होता है तो उसमें क्या है रिस्क होता है अचानक पैसा ऊपर जाएगा अचानक नीचे जाएगा लेकिन 10 साल के बाद वो अच्छा खासा एवरेज देकर जाएगा आपको तो होता है लॉन्ग टर्म के लिए करेंगे तो सभी में फायदा है एक होता है हाई रिस्क तो हाई रिस्क जो होता है 


वो भी बहुत परफेक्ट होता है लॉन्ग टर्म के लिए आप रखते हैं तो हाई रिस्क वाला में भी बहुत ज्यादा फायदा होता है और बहुत अच्छा होता है हाई रिस्क क्यों होता है क्योंकि अभी आप साल दो साल में निकालेंगे तो हाई रिस्क होता है कि पैसा हो सकता है बहुत ज्यादा चला जाए या पैसा हो सकता है थोड़ा बहुत आपका नुकसान भी हो आप एक दो साल में निकालेंगे तो लेकिन लॉन्ग टर्म के लिए रखेंगे तो तीनों सही है चाहे आप नॉर्मल कराते हैं या फिर रिस्क में कराते हैं या हाई रिस्क में कराते हैं तो ये तीन कैटेगरी होता है वो आपको देखना है नॉर्मल में कराते हैं 


जनरल एसआईपी क्या होता है 

तो नॉर्मल में क्या होता है कि आप 2 साल 3 साल 4 साल बाद भी पैसा निकालेंगे तो आपको नुकसान नहीं रहेगा कुछ नाना कुछ फायदा ही देगा लेकिन एवरेज फायदा देगा रिस्क में कुछ ज्यादा फायदा देगा लॉन्ग टर्म के लिए हाई रिस्क में और ज्यादा फायदा देगा लेकिन कम समय के लिए आप रखना चाहते हैं 2 साल 3 साल 4 साल 5 साल के लिए नॉर्मल ही एसआईपी ले जनरल एसआईपी ले जो सिंपल होता है 

बिल्कुल उसमें किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं होता है उसमें रिटर्न ही रिटर्न आपको मिलता रहता है भले ही कम मिले लेकिन रिटर्न मिलता रहता है आपको तो दोस्तों आपको पता ही है कि मैं अपने चैनल पर म्यूचुअल फंड हो गया एसआईपी हो गया बैंकिंग हो गया इंश्योरेंस लोन फाइनेंस बहुत सारे टॉपिक पर वीडियो बनाता हूं पोस्ट ऑफिस का भी कोई प्लान आता है 

इस तरह का तो मैं आपको बताने का प्रयास करता हूं तो दोस्तों कोई भी टॉपिक सवाल कुछ पूछना है कुछ जानना है कमेंट बॉक्स में लिखें उस टॉपिक पर वीडियो जरूर बनाऊंगा जैसे-जैसे लोग सवाल पूछते हैं सबके सवाल पर एक ना एक दिन वीडियो जरूर बनाता हूं एक-एक करके वीडियो बनाने का प्रयास करता हूं और बनाता ही हूं 

ताकि सभी लोगों को समझ में आजाए आसानी से दोस्तों मेरे सब्सक्राइबर अभी तक आप नहीं है तो चैनल को सब्सक्राइब कीजिए बगल में बेल घंटी होगा उसको भी आप दबा लेंगे लेकिन पुराने सब्सक्राइबर है तो इसके लिए धन्यवाद देता हूं आपका मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में एक नए मुद्दे के साथ तब तक के लिए शुक्रिया धन्यवाद जय हिंद दोस्तों



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.