What kind of gold should I buy?
जय हिंद दोस्तों आपको बता दूं जिन लोगों
के पास सोना है सोना का जेवर है सोना का
गहना है सोना का चैन है सोना का अंगूठी है
सोना का किसी भी प्रकार का उसके पास सामान
है तो उसके लिए अभी क्या है पैसा लेना लोन
लेना बहुत आसान हो गया है
आपको पता ही
होगा कि हर बैंक चाहे आईसीआईसी बैंक हो
एचडीएफसी हो एक्सस बैंक हो बैंक ऑफ बदा है
एसबीआई है पीएनबी कोई भी बैंक हो सरकारी
हो प्राइवेट हो छोटे बैंक बड़े बैंक इसके
बाद अलग से फाइनेंस कंपनी है
गोल्ड लोन लेने के फ़ायेदे Advantages Of Taking Gold loan
फाइनेंस
कंपनी इसके अलावा आपको बता दूं ये आईई
फाइनेंस कंपनी सारे लोग गोल्ड लोन देता है
बहुत आसानी से देता है सोना लेकर जाइए
आपको 15 मिनट 20 मिनट आधे घंटे के अंदर
आपको उसके वैल्यू के हिसाब से लोन मिल
जाता है मतलब जितना वैल्यू रहता है उसका
75 पर 80 ऐसे लोन मिल जाता है
वो भी 1 पर
1 पर के ब्याज पर मंथली 1 पर ब्याज किसी
का % होता है इस तरह से आपको मिल जाता है
सोना को लोग आसान चीज आप समझ रहे हैं बहुत
सारे लोग सोना खरीदते हैं इकट्ठा करते हैं
घर में कि जब जरूरत पड़ेगा आसानी से लोन
मिल सकता है और है भी अच्छा चीज ये नहीं
कह रहा हो कि बुरा चीज है और आपको वक्त
जरूरी पर हैंड टू हैंड काम आ जाता है ना
कहीं डॉक्यूमेंट देना है ना कहीं लोन के
लिए भटकना है आराम से आपको लोन मिल जाता
है
दोस्तों बहुत सारी बातें करने जा रहा
हूं बहुत छोटा वीडियो बनाने जा रहा हूं
आगे बढ़ने से पहले रिक्वेस्ट करूंगा
वीडियो को लाइक करिए ये बहुत ही काम का
वीडियो है आपको बता दूं देखिए होता क्या
है कि आप जब लोन ले लेते हैं किसी भी बैंक
से किसी कंपनी से जब गोल्ड लोन लेते हैं
तो आपको एक पेपर मिलता है एक पेपर मिलता
है कि आपका ये लोन यहां पे सोना जमा हो
गया है इसके बदले ये लोन मिला है ये पेपर
उसके लिए आपको क्या है इंटरेस्ट बना दिया
जाता है कि हर महीने इतना इंटरेस्ट जमा
करना है और आपके जब पैसे हो पैसे से जमा
करके आप सोना को लेकर जा सकते हैं
दूसरा
ऑप्शन इसमें यह भी रहता है कि आपको
इंटरेस्ट जमा करना है आपने 1 लाख का लोन
लिया है 50000 का लोन लिया है 10000 का
लोन लिया जो भी लोन लिया है तो इसमें ये
भी ऑप्शन रहता है कि जो इंटरेस्ट आप जमा
कर रहे हैं
हर महीने उसके साथ-साथ कुछ
पैसा एक्स्ट्रा जमा कर सकते हैं जैसे 2000
4000 5000 7000 करके एक्स्ट्रा कर करके
जमा करके आप लोन को आराम से खत्म कर सकते
हैं इसमें कोई बाध्यता नहीं होती है कि
आपने 50000 का लोन लिया है तो एक साथ ही
50000 देके आपको वापस लाना तो ये सब फायदा
होता है बहुत सारे फायदा अब नुकसान आपको
बता बता दे रहा उसमें नुकसान भी है
गोल्ड लोन लेने के नुकसान | Disadvantages Of Taking Gold loan
तो
बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनका सोना मॉर्गेज
हो जाता है कभी जमा करते हैं लोन लेते हैं
लेकिन मिलता नहीं अब क्यों नहीं मिलता है
इसका टर्म कंडीशन बहुत सारे लोगों को
बताया नहीं जाता या फिर मालूम नहीं होता
या फिर इसके बारे में पढ़ते नहीं है देखिए
आप लोन ले रहे हैं गोल्ड लोन तो आपको
सावधानी क्या-क्या बरतना है तो अच्छा मिल
गया इंटरेस्ट भी जमा कर रहा है
लेकिन किसी
कारण बस आपको परेशानी हो जाती है कोई
मुसीबत आ गया घर में कोई आर्थिक स्थिति
खराब हो गई कोई टेंशन आ गया आप उसका ईएमआई
जमा नहीं कर रहे उसको ईएमआई नहीं बोला
जाता इंटरेस्ट शिप लेते हो ईएमआई तो लेते
नहीं है इंटरेस्ट लेते हैं गोल्ड लोन
कंपनी खतरनाक भी है इस मामले में वह मात्र
3 महीना आपको वेट करती है 3 महीना तक अगर
इंटरेस्ट जमा नहीं करते हैं
तो वह चला
जाता है एनपीए में एनपीए जिसे नॉन
परफॉर्मेंस एसेट्स बोला जाता है अब एनपीए
में जाने का मतलब कि वह आपके हाथ से निकल
गया वह आपका संपत्ति नहीं रहा है एक सीधा
भाषा में समझिए आसान भाषा में अब करना
क्या है कि आपको एनपीए खत्म करना है अगर
तो कम से कम एक महीना का ही सही 3 महीने
में 1 महीना का ऐसा ही इंटरेस्ट जाकर जमा
कर देते हैं तो 2 महीना का इंटरेस्ट बचता
है फिर एनपीए खत्म हो जाता है फिर आपको एक
एक महीना के लिए आगे बढ़ जाता है
तीन महीना एनपीए जमा नहीं किए तो क्या होगा
अब मन
में आएगा कि अगर जमा नहीं करते हैं तीन
महीना एनपीए हो जाता है तो क्या करें बैंक
हो या फिर कंपनी हो आपको फोन करेगी बहुत
सारे लोग तो फोन करते ही नहीं आपको मेल कर
देते हैं या फिर मैसेज कर देते हैं आप
देखते भी नहीं ध्यान नहीं देते चौथे महीने
में क्या करता है वो लोग कि आपको एक नोटिस
करेगा चाहे मैसेज के माध्यम से चाहे मेल
के माध्यम से आप देखे तो भी ठीक है
आपने
नहीं देखा तो भी उसको कोई फर्क नहीं पड़ने
जा रहा है क्योंकि उसके पास आपको वो जितना
पैसा आपने लिया उससे अधिक का सोना पड़ा
हुआ है तो आपको भेजेंगे अब ये चार मही
महीना हो गया पांचवे महीना में क्या
करेंगे आपको रिटन में नोटिस भेजा जाएगा
आपके एड्रेस पर रिटन में रजिस्टर्ड पोस्ट
से नोटिस भेजा जाता है अब वो नोटिस आपके
घर प पहुंचा या नहीं पहुंचा उसको कोई उससे
मतलब नहीं है
ये पांच महीना तो दो महीना
और एक्स्ट्रा आपका ले लिया छठे महीने के
स्टार्टिंग में ही आपका सोना कहां चला
जाता है ऑक्शन में मतलब छठे महीने में
समझिए 100% वो सोना आपका बेच दिया जाता है
ऑक्शन में हर महीने हर कंपनी का हर बैंक
में ऑक्शन होता है जो सोना पड़ा रहता है
इस तरह का छ महीना पुराना 5 महीना पुराना
जो लोग नहीं ले गए या फिर जो लोग नहीं जमा
किए जिनका एनपीए फेल हो गया जिनके पास
नोटिस जा चुका है
तो उन लोगों को बेच दिया
जाता है अब बेच देने का मतलब ये नहीं कि
वो लोग बहुत अधिक कीमत में बेचते हैं वो
लोग उतना ही में बेच देते हैं जितना कि
उसका सोना का दाम और इंटरेस्ट निकल जाए
जैसे आपने ₹1 लाख लोन लिया है तो निश्चित
तौर पर हमें पता है कि 130000 , 140000 का
आपका सोना है एग्जांपल बता रहा हूं तो 1
लाख लोन लिया अब इंटरेस्ट लेके वो 120000
हो गया तो अगर वो 130000 में बिक जा रहा
है 120000 में बिक जा रहा है या 130000 में बिक
जा रहा है तो वो बेच देते हैं ऑक्शन हो
जाता है
उसमें कोई किसी प्रकार की आप
कार्रवाई नहीं कर सकते क्योंकि यह सिक्योर
लोन होता है सारा टर्म कंडीशन उसमें लिखा
होता है तो यह नुकसान भी है कि अगर आप
गोल्ड लोन लेते हैं तो हर महीने जरूर
इंटरेस्ट जमा करें उसी हिसाब से लोन ले कि
हर महीने आप इंटरेस्ट जाकर जमा कर सकते
हैं क्योंकि आप 1 लाख का लोन लेते हैं 5
लाख का सोना रखते हैं आप 20000 का लोन
लेते हैं आपका 35000 40000 का सोना रहता
है
इसीलिए सिक्योर लोन कहा जाता है
क्योंकि बैंक को आप दे ना दे उसे कोई फर्क
नहीं पड़ता उसके पास सोना है उसके पास संप
होती है और सिक्योर लोन में किसी प्रकार
का कुछ भी आप नहीं कर सकते हैं ना ही बैंक
आप पर किसी प्रकार का करवाई कर सकती है
होता है ना है कि आप होम लोन ले र है किसी
प्रकार का ऑल लोन ले रहा है बिजनेस लोन ले
रहा है पर्सनल लोन ले रहा है
आप नहीं जमा
करते हैं तो क्या करती है कंपनी आपको
कोर्ट से नोटिस भेजती है कोर्ट तक में
बुला लेता है लोगों को और कोर्ट में जाकर
जवाब देना पड़ता है कोर्ट से ऑर्डर लेके
ऑक्शन करती है आपकी प्रॉपर्टी भी ऑक्शन
करना है जैसे होम लोन लिए घर ऑक्शन तो
कोर्ट से ऑर्डर के बिना ऑक्शन नहीं कर
सकती लेकिन सोना में क्या होता है
इसमें
कहीं से कोई ऑर्डर नहीं लेना है ये ऐसा
सिक्योर लोन होता है कि आप उसके पास उतना
ही का संपत्ति है कोई आपसे करोड़ों लाखों
का लेता नहीं है उतना ही लेता है जितना
उसका न महीना में इंटरेस्ट लेकर पूरा हो
जाए उसी हिसाब से आपको लोन देता है कि
आपका बराबर हो जाए तो कभी भी आप गोल्ड लोन
ले रहे हैं तो इस बात को भी ध्यान में
रखें कि इंटरेस्ट उसी हिसाब से ले लोन उसी
हिसाब से बनवाए कि आप दे सके आराम से चलिए
किसी कारण वसे ज्यादा इंटरेस्ट है
आप नहीं
भर पा रहे हैं तो कोशिश करें न महीना फेल
ना हो अगर तीन महीना फेल हो भी गया तो
चौथे महीने में कम से कम एक कि दि जमा
करके आप बचा सकते हैं उसे फिर धीरे-धीरे
करके भी जमा कर सकते हैं तो ये सारे बहुत
सारे चीजें हैं इसको ध्यान में आपको रखना
पड़ेगा सोना बहुत अच्छी चीज है सोना घर
में रखे ताकि इमरजेंसी में आपका काम आए
लेकिन जब लोन ले रहे हैं
तो इन सभी टर्म
कंडीशन को भी समझ ले जहां से लो रहे हैं
उनसे समझे मौखिक रूप से लिखित रूप से रहता
है पेपर में सारा चीज लिखा हुआ है लेकिन
नियम शर्तें इतनी छोटी-छोटी अक्षर में
लिखा रहता है कि लोग पढ़ नहीं पाते हैं तो
जो एक्सजीटी आपको लोन दे रहा है जो बैंक
आपको लोन दे रहा है जो संस्था आपको लोन दे
रहा है वहां सारी चीज मौखिक रूप से भी पूछ
ले कि क्या कंडीशन है क्या टर्म है
क्या
हमको सोना की जरूरत नहीं पड़े तो हम छोड़
सकते हैं या फिर कितने महीने नहीं देंगे
तो मौखिक रूप से भी आपको समझा देंगे तो ये
वीडियो बनाने का मकसद यही था कि बहुत सारे
लोग कमेंट में लिख रहे थे कि मैंने सोना
रखा था और मेरा सोना ऑक्शन हो गया गोल्ड
लोन में मेरा बैंक में ऑक्शन हो गया
आईआईएफएल में ऑक्शन हो गया क्या कर सकते
हैं कोई कारवाही कर सकते हैं कोई एक्शन ले
सकते हैं या फिर उस सोना को दोबारा मंगा
सकते हैं
मैं आपको बता दूं एक बार ऑक्शन
हो जाता है तो सोना को दोबारा आप नहीं ले
सकते हैं ना मंगा सकते हैं क्योंकि जो लोग
खरीदते हैं
उसे निलामी में वो उसी समय
उसको उसको हैंड ओवर कर दिया जाता है वो
पैसा देते हैं चेक देते हैं या फिर कैश के
रूप में देते हैं किसी प्रकार से पैसा
देते हैं और उसको जो ऑक्शन होता है बोली
लग जाता है तो उसको कल होके उसको हैंड ओवर
कर दिया जाता है और उससे पेमेंट ऑनलाइन ले
लिया जाता है तो वो दोबारा वापस आने का
कोई संभावना किसी प्रकार का दूर-दूर तक
नहीं होता है दोस्तों आप जानते हैं
समय-समय पर आपको इसी प्रकार से बहुत सारा
चाहे फाइनेंस से संबंधित हो लोन हो
इंश्योरेंस हो बैंकिंग हो आपको शेयर
मार्केट से संबंधित भी आप कुछ जानकारी
आपको देने लगा हू जो जो सवाल जिस तरह का
आप करते हैं उस तरह से आपको जानकारी देता
हूं तो कमेंट बॉक्स में आप जरूर लिखें
किसी टॉपिक पर आपको वीडियो चाहिए आपको भी
तो आपके टॉपिक पर भी वीडियो जरूर बनेगा आप
मेरे सब्सक्राइबर पहले से हैं तो धन्यवाद
देता हूं
आपको लेकिन सब्सक्राइब आपने नहीं
किया चैनल तो कर लीजिए बहुत फायदा होने
वाला है भविष्य में बहुत जानकारी आपको
होने वाली है इससे संबंधित मिलते हैं
नेक्स्ट वीडियो में एक नए मुद्दे के साथ
तब तक के लिए शुक्रिया धन्यवाद जय हिंद
दोस्तों