4 Best Business Ideas 2024
कम पूंजी है लेकिन बिजनेस भी करना है तो
ऐसे में फ्रेंचाइजी बिजनेस भी एक बेहतर
विकल्प माना जाता है
इस पोस्ट में हम बात
करेंगे कम पैसों में शुरू किए जाने वाले
और अच्छा प्रॉफिट देने वाले फ्रेंचाइजी
बिजनेसेस के बारे
में
इंडिया में फ्रेंचाइजी बिजनेस ने
पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से ग्रो
किया है और तकरीबन 300 से ज्यादा नई फ्रें
चाइजी कंपनी हर साल शुरू होती है
2021 के
इंडस्ट्री स्टेटिस्टिक्स के अनुसार आने
वाले 5 सालों में इंडियन फ्रेंचाइजी
मार्केट अप्रॉक्स 140 से 150 बिलियन डॉलर
तक बढ़ने वाला है
जिसमें कि 53 पर
हिस्सेदारी मल्टी यूनिट फ्रेंचाइजीज की
होगी चलिए एक-एक करके जानते हैं उन
बिजनेसेस के बारे में इसमें सबसे पहली
फ्रेंचाइजी है
सबसे पहली फ्रेंचाइजी है इंडिया पोस्ट
इंडिया पोस्ट की जो कि एक
सरकारी फ्रेंचाइजी है इसमें सरकार आपसे
पोस्ट ऑफिस नहीं खुलवा बल्कि उसके कुछ
पार्ट्स को सेल करने के लिए फ्रेंचाइजी दी
जाती है
इसको आप मात्र 5000 में शुरू कर
सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं इस समय
देश में लगभग 1.55 लाख पोस्ट
रजिस्टर्ड आर्टिकल स्पीड पोस्ट आर्टिकल
मनी ऑर्डर्स वगैरह इन सभी सर्विसेस को सेल
करने के लिए आपको कमीशन दिया जाता है
अप्लाई करने के लिए आपको डिस्क्रिप्शन में
दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा वहां से
फॉर्म डाउनलोड करना होगा और वहां से आप
इसमें अप्लाई कर सकते हैं
इसके साथ ही साथ
जिन लोगों का सिलेक्शन होगा उनको
डिपार्टमेंट के साथ एमओयू साइन करना होगा
इसके बाद उन्हें सारी चीजें अवेलेबल कराई
जाएंगी तो अगर आप को यह फ्रेंचाइजी अपने
लिए बेहतर लग रही है तो आप डिस्क्रिप्शन
में दिए गए लिंक पर जाकर इसमें अप्लाई कर
सकते हैं
दूसरा बिजनेस है अमूल इंडिया
अब इसमें दूसरा बिजनेस है अमूल
का अमूल अभी इंडिया में उन चुनिंदा
बिजनेसेस में से एक है जिस पर लोग आंख बंद
करके भरोसा करते हैं
अगर आप अमूल आउटलेट
अमूल रेलवे पार्लर अमूल कियोस्क या अमूल
आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी
लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम ₹200000 लाख तक
का वेश करना होगा जिसमें से ₹2500000 इसके
अलावा आप इस ईमेल एड्रेस पर अपना मेल भेज
सकते हैं इसके लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 2
लाख तक की होगी इसके अलावा एक रिपोर्ट के
मुताबिक एक महीने में फ्रेंचाइजी ओनर 5
लाख से 10 लाख तक रेवेन्यू कमा लेते हैं
तीसरा बिजनस है ई-कॉमर्स प्रोडक्ट्स डिलीवरी
आगे बढ़ते हैं अगले बिजनेस की तरफ जो कि
है डिलीवरी वो जमाना गया जब सारी चीजें
पोस्ट ऑफिस से भेजी जाती थी जिसमें काफी
समय लग जाता था सामान पहुंचने में लेकिन
अब किसी के पास इतना वक्त नहीं कि किसी को
जरूरी सामान पहुंचाने के लिए हफ्तों का
समय ले और इसी प्रॉब्लम के लिए बीते कुछ
सालों में कोरियर कंपनीज बहुत ज्यादा
एक्टिव हो गई हैं और ग्रो भी कर रही हैं
ऐसी ही एक कंपनी है डिलीवरी यह कंपनी ना
सिर्फ लोगों के प्रोडक्ट्स को डिलीवर करती
है बल्कि ई-कॉमर्स प्रोडक्ट्स को भी
डिलीवर करती है
इसके लिए आपको ऑफिशियल
वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा जिसका
लिंक आपको डिस्क्रिप्शन पर मिल जाएगा
इसमें आपकी 5 से 10 लाख की इन्वेस्टमेंट
जाएगी और इसके लिए आपके पास 100 से 200
स्क्वायर फीट का जगह हो होनी चाहिए इस
फ्रेंचाइजी में आप हर महीने 30000 से
50000 तक का प्रॉफिट बुक कर सकते हैं
जो
कि आपके पार्सल पर भी डिपेंड करता है तो
अगर आपको इस फ्रेंचाइजी में इंटरेस्ट हो
तो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर
सकते हैं
चौथा बिजनस है लैकमे की फ्रेंचाइजी
अब इस लिस्ट में अगला नाम है लकम
का आई एम श्यर इसके बारे में सभी ने सुना
होगा सलून उन चुनिंदा कैटेगरी में से है
जो कि लॉन्ग रन में काफी अच्छा चलने वाला
सेक्टर है
लकमी की फ्रेंचाइजी खोलना
एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है लकमी
प्रोडक्ट्स की मार्केट में बहुत ज्यादा
डिमांड है और इसकी डिमांड सिर्फ इंडिया ही
नहीं बल्कि इंटरनेशनली भी काफी पॉपुलर है
इसके लिए आपको 500 से 800 स्क्वायर फीट की
जगह की जरूरत पड़ेगी अगर इसमें
इन्वेस्टमेंट की बात करें तो लगभग 50 लाख
तक का निवेश आपको इसमें करना होगा आई नो
यह काफी बड़ा अमाउंट है
लेकिन जो मेरे
जानने वाले हैं वह बताते हैं कि काफी
प्रॉफिट टेबल फ्रेंचाइजी है ये वहीं अगर
आपके पास खुद की जमीन है तो आपका यह खर्चा
30 लाख तक आ जाएगा बाकी अगर आपके पास इतने
पैसे नहीं है तो आप बिजनेस लोन भी ले सकते
हैं
सरकार की भी कई योजनाएं हैं जैसे कि
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जिससे कि आप
लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई
करने के लिए आप लकमी की वेबसाइट पर जाकर
आवेदन कर सकते हैं
अगर इसमें हम प्रॉफिट
की बात करें तो वो लगभग मंथली 95000 उससे
भी ज्यादा है तो इस वीडियो में हमने बात
की उन चार बिजनेसेस के बारे में जिनकी
फ्रेंचाइजी लेकर आप 95000 तक कमाई कर सकते
हैं हालांकि यह कमाई बहुत सारे फैक्टर्स
पर भी डिपेंड करती है
तो वो आप ऑथराइज्ड
एजेंट से कांटेक्ट करके ही क्लियर कर सकते
हैं बाकी यह कोई पेड प्रमोशन नहीं था आप
सबकी क्वेरीज के बेसिस पर ही हमने यह
वीडियो बनाया है
कोई कंफ्यूजन हो तो आप
हमें कमेंट करके बता सकते हैं टिल देन बाय
बाय आप आप देखते रहिए जोश मनी
शुक्रिया