Best Investment Options to Invest in 2024 | How to Become Crorepati in 2024? | Money Investment


Best Investment Options to Invest in 2024

नया साल आने वाला है और कईयों के तो न्यू ईयर रेजोल्यूशन भी बन चुके होंगे लेकिन हाउ अबाउट इस बार का रेजोल्यूशन आपका फाइनेंस बेस्ड हो इस वीडियो में हम बात करेंगे ऐसे इन्वेस्टमेंट आइडियाज के बारे में जो कि आपको करोड़पति बना सकते हैं 

हेलो एवरीवन मैं हूं मेधा और आप देख रहे हैं जोश मनी आप कॉलेज स्टूडेंट हो या फिर नई-नई जॉब लगी हो हम बात करेंगे कुछ ऐसे इन्वेस्टमेंट प्लांस के बारे में जो आपकी करोड़ों का कॉर्पस बनाने में मदद करेंगे इसमें सबसे पहले आता है 

ऑब् वियस म्यूचुअल फंड्स म्यूचुअल फंड एसआईपी से हम 10 साल 15 साल 20 सालों में करोड़ों का कॉर्पस बना सकते हैं कैसे वो हम आज एक-एक करके डिकोड करेंगे म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कोई भी कर सकता है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें इन्वेस्टमेंट आप ₹1 से भी शुरू कर सकते हैं अब म्यूचुअल फंड सुनते ही एक लाइन है 

जो हमें सबको याद आती है वह है म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ लें तो यह सुनते ही लगता है कि यार इसमें तो रिस्क बहुत ज्यादा है क्यों ही इन्वेस्ट करना पैसे डूब जाएंगे लेकिन अगर अभी आप स्टूडेंट हैं और यंग हैं तो इतना रिस्क शायद आप ले सकते हैं क्योंकि रिस्क इज डायरेक्टली प्रोपोर्शनल टू रिटर्न्स जितना ज्यादा रिस्क उतने ज्यादा रिटर्न्स लेकिन कभी-कभी यह रिस्क पैसे डुबा भी देता है 


इक्विटी म्यूचुअल फंड 


पर म्यूचुअल फंड में अगर आप एक कैलकुलेटेड रिस्क और अच्छी रिसर्च के साथ इन्वेस्ट करते हैं तो 15 पर तक का रिटर्न आप ले सकते हो म्यूचुअल फंड में निवेश करके आप 10 सालों में करोड़पति कैसे बन सकते हैं वह पहले जानते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी इक्विटी म्यूचुअल फंड चूज करनी होगी 


यह फंड शॉर्ट टर्म में वोलेटाइल होते हैं ले लेकिन लॉन्ग टर्म में डबल डिजिट रिटर्न देते हैं 10 सालों में 1 करोड़ का कॉर्पस आपके इन्वेस्टमेंट के रिटर्न पर डिपेंड करता है और यह तो हम जानते ही हैं कि इक्विटी में रिटर्न्स बिल्कुल भी तय नहीं होते हैं इसके लिए हम पास्ट रिटर्न्स को ही रेफरेंस मान सकते हैं 

इसका एक एग्जांपल यह है कि पिछले 25 सालों में निफ्टी 500 इंडेक्स ने 8 पर से ज्यादा का रिटर्न दिया है और ऐसा तब हुआ है जब इन्वेस्टर 10 साल तक लीस्ट इन्वेस्टेड हो वहीं अगर हम एवरेज रिटर्न्स की बात करें तो यह रिटर्न 14 से भी ज्यादा है 

अभी आपको एक चार्ट दिख रहा होगा स्क्रीन पर जिसे हमने ईटी मनी की वेबसाइट से लिया है तो इसके हिसाब से निफ्टी 500 ने एप्रोक्सीमेटली % का रिटर्न दिया है अगर इसकी रिटर्न कंसिस्टेंसी की बात करें तो 8 से 12 पर रिटर्न्स 30 पर से ज्यादा बार दिए हैं वहीं 49 पर बार ऐसा हुआ है 

जब इसने 15 पर से भी ज्यादा रिटर्न दिया है अब वहीं अगर हम बात करें कि करोड़ों का कॉर्पस बनाने के लिए आपको मंथली एसआईपी कितने की करनी होगी तो वह भी देख लेते हैं अगर आपको 10 सालों में 1 करोड़ बनाना है और आप रिटर्न्स 10 पर एनुअली एक्सपेक्ट कर रहे हैं 

तो आपको मंथली एसआईपी 8500 की करनी होगी वहीं अगर आप रिटर्न्स 12 पर एनुअली एक्सपेक्ट कर रहे हैं तो आपको मंथली एसआईपी 43100 की करनी होगी जबकि 14 पर एनुअल रिटर्न्स पर आपको यह एसआईपी 8200 की करनी होगी आप अपने एक्सपेक्टेशन के हिसाब से ये रिटर्न्स और एसआईपी का अमाउंट कैलकुलेट कर सकते हैं 

वैसे आजकल लोगों में एक अफवा सी फैली हुई है कि म्यूचुअल फंड सिर्फ शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम है लेकिन ये बिल्कुल गलत है म्यूचुअल फंड में आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट चाहते हो या शॉर्ट टर्म यह पूरी तरह से आप पर ही डिपेंड करता है वैसे तो रिस्क के अकॉर्डिंग म्यूचुअल फंड दो तरह के होते हैं इक्विटी म्यूचुअल फंड और डेट म्यूचुअल फंड इक्विटी म्यूचुअल फंड ज्यादा रिस्की होते हैं और उसमें रिटर्न्स भी बहुत हाई मिलते हैं लेकिन डेट म्यूचुअल फंड कंपेयर में थोड़ा कम रिस्की होते हैं 


इक्विटी म्यूचुअल फंड

लेकिन रिटर्न्स इसमें भी अच्छे होते हैं अगर आप ज्यादा रिस्क लेने के लिए रेडी हैं तो आपको इक्विटी म्यूचुअल फंड में ही इन्वेस्ट करना चाहिए अगेन यह कोई एडवाइस नहीं है आप अपने रिसर्च के बेसिस पर ही उसको डिसाइड कीजिएगा पर हम में से बहुत से लोग ऐसे हैं जो सोचते हैं कि ना ज्यादा ना कम हमें मॉडरेट रिस्क लेना है तो इसके लिए आप बैलेंस्ड फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं 

यानी कि कुछ परसेंटेज इक्विटी म्यूचुअल फंड में डाल दीजिए और कुछ डेट म्यूचुअल फंड में इससे रिस्क भी बैलेंस हो जाएगा और रिटर्न्स भी आपको अच्छे मिल जाएंगे अगर 2024 में परफॉर्म करने वाली कुछ बेस्ट म्यूचुअल फंड स्कीम्स की बात करें तो उसके लिए आप एडीएफसी एक्सेस एसबीआई और कोटक के प्लांस चेक कर सकते हैं अगर मैं स्पेसिफिकली बोलूं तो इनके मिड कैप फंड्स आप चेक कर सकते हो इसका कारण यह है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में मिडकैप फंड्स ने इन्वेस्टर्स के वेल्थ को 28.1 तक बढ़ाया है जबकि इसकी ड्यूरेशन में लार्ज कैप फंड ने यह इंक्रीमेंट सिर्फ 12 पर तक का दिया है इसी वजह से पिछले साल में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट मिडकैप फंड्स में ही देखा गया है 

अगर हम मिडकैप फंड्स में इन्वेस्टमेंट के फायदों की बात करें तो पिछले कई डाटा के हिसाब से हमें यह समझ आता है कि लॉन्ग टर्म में मिड कैप फंड्स लार्ज कैप फंड को आउट परफॉर्म करते हैं और इसमें एक और जो अच्छी बात यह है वो यह है कि इन्वेस्टर्स को यह मौका मिलता है कि वो कुछ नए और नीश बिजनेसेस में इन्वेस्ट कर सके कुछ अच्छी परफॉर्मिंग मिडकैप फंड्स के बारे में जानने के लिए आप ग्रो ईटी मनी या ऐसे वेबसाइट्स को चेक कर सकते हैं 

जहां आपको वेल कैलकुलेटेड लिस्ट मिल जाएगी लेकिन अगेन यह एडवाइस बिल्कुल नहीं है और ना ही पेड प्रमोशन आप इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें इसके साथ हम आ गए हैं इस वीडियो के एंड में आपको यह वीडियो कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा आज के लिए इतना ही देखते रहिए जोश मनी शुक्रिया



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.