Repo Rate News Today | RBI Latest Press Meet On Repo Rate | Repo Rate Unchanged 5th Time

Repo Rate News Today


आज आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में रेपो रेट को सेम रखने का डिसीजन लिया गया है और ऐसा लगातार पांचवी बार हुआ है लेकिन रेपो रेट में कोई बदलाव ना होने से क्या चीजें और सेम रहने वाली हैं वह हम जानेंगे आज इस वीडियो में तो तीन दिन तक चले मोनेटरी पॉलिसी रिव्यू की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत ने बताया कि कमेटी ने फिर से यह तय किया है कि रेपो रेट में कोई चेंजेज नहीं किए जाएंगे अभी फिलहाल रेपो रेट 6.5 है और वही रहने वाला है 


इस कमेटी में छह में से पांच लोगों ने इस बात पर एग्री किया कि रेपो रेट अनचेंज्ड ही रहना चाहिए इसके साथ ही आरबीआई ने विड्रॉल ऑफ अकोमोडेशन को भी सेम ही रखने का फैसला लिया है अगर यह टर्म आपके लिए थोड़ा नया हो तो थोड़ा एक्सप्लेन कर देते हैं 

 विड्रॉल ऑफ अकोमोडेशन

 विड्रॉल ऑफ अकोमोडेशन का मतलब है एक ऐसी मनी पॉलिसी जो कि आरबीआई ने कोविड के टाइम पर अडॉप्ट किया था जिसका मोटिव था कि इकॉनमी में सब्सटेंशियल मनी प्रोवाइड करती रही जा सके जिससे कि इकॉनमी चलती रहे तो इसको भी आरबीआई ने सेम रखा है 

जिससे कि इंफ्लेशन को 4 पर से नीचे रखा जा सके इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर ने यह भी बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2023 24 के लिए जीडीपी ग्रोथ भी 7 पर तक रहने का अनुमान है 

इसके पहले आरबीआई ने 6.5 ग्रोथ रहने का अनुमान लगाया था उन्होंने यह भी कहा कि 2024 25 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी ग्रोथ 6.7 दूसरी तिमाही में 6.5 और तीसरी तिमाही में 6.4 प्र रहने का अनुमान है

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को पिछले कई बैठक से 6.5 फ पर स्थिर रखा है एक एक्सपर्ट फाइनेंशियल ईयर 2023 24 की पांचवीं बैठक में भी रेपो रेट को स्थिर रखने का अनुमान ही लगा रहे थे कुछ एक्सपर्ट्स का तो यहां तक कहना है कि सेंट्रल बैंक जून 2024 तक रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने वाला है 

क्योंकि आरबीआई का टारगेट इंफ्लेशन रेट को 4 पर से नीचे लाना है रेपो रेट वह दर होता है जिस पर रिजर्व बैंक का अन्य बैंकों को लोन देता है और इस पैसे को बैंक लोगों में कर्ज के तौर पर देते हैं इस कारण जब भी रेपो रेट में बदलाव होता है तो सीधे लोन की ईएमआई पर असर पड़ता है 


यानी अगर रेपो रेट में बढ़ोतरी होती है तो लोन की ईएमआई भी बढ़ती है इसीलिए जिनके भी लोन चल रहे हैं उनकी खास नजर होती है रेपो रेट पर इसके साथ ही साथ रेपो रेट का यूज इंफ्लेशन को कंट्रोल करने के लिए भी किया जाता है 

जब भी महंगाई बढ़ती है तो रेपो रेट को बढ़ा दिया जाता है जिससे कि इकॉनमी में मनी सप्लाई कम हो और इस तरह से इंफ्लेशन को रोका जा सके तो आपका इसमें क्या ओपिनियन है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा आज के लिए इतना ही थैंक्स फॉर वाचिंग



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.