हेल्थ इंश्योरेंस का क्लेम क्यों नही मिलता है। Health Insurance | Why health insurance claim is not received

Why health insurance claim is not received

आपके जानकारी के लिए बता दूं कि बहुत सारे लोग हेल्थ इंश्योरेंस करा चुके हैं बहुत सारे लोग कराने वाले हैं बहुत सारे लोग इसके बारे में जानकारी नहीं कि हेल्थ इंश्योरेंस होता क्या है इसलिए नहीं कराते हैं तो आज मैं जो बताने वाला हूं कि जो लोग करा चुके हैं उनके लिए भी जो लोग कराने वाले हैं उनके लिए भी दोनों के लिए यह वीडियो बहुत महत्त्वपूर्ण होने वाला है 


हेल्थ इन्श्योरेन्स कराने के समय महतवपूर्ण  बाते जो आपको मालूम होना चाहिए 

क्योंकि आपने हेल्थ इंश्योरेंस करा लिया है या फिर कराने वाले हैं और इस बात की आपको जानकारी नहीं रहेगी जो मैं आपको बताने वाला हूं तो फिर वो बेकार हो जाएगा आपको कोई बीमारी हो जाती है गंभीर या फिर किसी प्रकार की समस्या हो जाती है फिर भी वह हेल्थ इंश्योरेंस कोई काम आपको आने वाला है नहीं लेकिन इस बात को सुन लेते हैं समझ लेते हैं इस जानकारी को अपने दिमाग में बिठा लेते हैं 


हेल्थ इंश्योरेंस आपके पास है तो कोई भी बीमारी का इलाज फ्री ऑफ कॉस्ट किसी भी हॉस्पिटल में करा सकते हैं 

तो आपको बता दूं कि हेल्थ इंश्योरेंस आपके पास है तो आपका कोई भी बीमारी का इलाज फ्री ऑफ कॉस्ट किसी भी हॉस्पिटल में करा सकते हैं और इंश्योरेंस कंपनी को किसी भी हालात में पैसा देना ही होगा तो आगे बढ़ने से पहले दोस्तों रिक्वेस्ट करूंगा वीडियो को लाइक आप जरूर कर देंगे 

मैं आपको बता दूं देखिए कोई भी बहुत सारे लोग चालाकी यह करते हैं कि हेल्थ इंश्योरेंस जब कराते हैं एजेंट उसके पास आता है या फिर बैंक के द्वारा ही कराते हैं इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा कराते हैं कहीं भी हेल्थ इंश्योरेंस तो करते क्या है कि चालाकी करते हैं कि उनको अगर पुरानी कोई बीमारी जैसे आपको बता दूं ब्लड शुगर है हार्ट से संबंधित कोई प्रॉब्लम है या फिर आपको बहुत सारी बीमारी हो सकती है अंदरूनी गंभीर तो वोह क्या है कि बताते नहीं है वह कंपनी को बताते नहीं है एजेंट को बताते नहीं है कि मुझे यह बीमारी है 

हेल्थ इंश्योरेंस का क्लेम क्यों नही मिलता है

लेकिन मैं आपको बता दूं कि अभी तक का रिपोर्ट है आपको पॉलिसी बाजार का एक रिपोर्ट बता दूं अभी तत्काल का रिपोर्ट है कि 25 पर मामले खारिज होते हैं इसलिए कि वह अपनी बीमारी को लोग छुपा लेते हैं 25 पर मामले कंपनी यह आरोप लगा देती है कंपनी यह बता देती है यह चीज साबित कर देती है कि यह बीमारी तो पुराना है और होता क्या है कि आपने इंश्योरेंस कराया दो महीने पहले न महीना पहले चार महीना पहले छ महीना पहले और बीमारी आपका 2 साल तीन साल 4 साल पुरानी है 

आपने तो बताया ही नहीं पहले इसलिए आपको क्लेम नहीं दिया जाएगा तो यह चालाकी आपको नहीं करना है कोई भी बीमारी हो गंभीर बीमारी गंभीर से गंभीर बीमारी हो आप हेल्थ इंश्योरेंस करा रहे हैं तो आपको क्या करना है वहां पे बताना है आपको कि मुझे ब्लड शुगर की समस्या है मुझे हार्ट का प्रॉब्लम है 2 सालों से 5 सालों से 10 सालों से जब से है कोई भी आपको मतलब घुटना का समस्या है 

मुझे या फिर माइग्रेन का समस्या है या मुझे लीवर की समस्या है लीवर से संबंधित प्रॉब्लम है या फिर किडनी की कोई प्रॉब्लम है आप बताइए बताने से फायदा क्या है कि आप अगर एजेंट को बताते हैं या फिर इंश्योरेंस कंपनी को बताते हैं या फिर जहां से आप पॉलिसी करा रहे हैं उस टाइम सारा चीज बताते हैं और वहां पे मेंशन हो जाता है टिक हो जाता है कि आप आपको आपके पास यह बीमारी है और इस स्थिति में है 2 साल पुरानी है 3 साल पुरानी है पा साल पुरानी है तो उसी हिसाब से आपका बीमा किया जाता है  

प्रीमियम में थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो जाता है आपका प्रीमियम थोड़ा पैसा ज्यादा लग सकता है बीमारी आपका गंभीर है पुराना है प्रीमियम थोड़ा बहुत ज्यादा लगे मैं आपको बता रहा हूं और आप वहां प ये भी कंफर्म कर ले कि क्या इससे संबंधित मुझे क्लेम मिलेगा तो क्लियर बता देंगे कि हां आपकी पुरानी बीमारी है 

आपका किया जाएगा आपको इससे संबंधित कलेम मिलेगा अब होगा क्या कि आप करा लिए सारा चीज बता के आपको सारा चीज हो जाता है बीमा वगैरह हो गया अब क्या है कि आपको अगर उससे संबंधित प्रॉब्लम होता है आप हॉस्पिटल जाते हैं तो ए टू जेड खर्च उस बीमा कंपनी को देना होगा वहां पर किसी प्रकार का कोई बहाना नहीं बना सकती है 

इन्श्योरेन्स कंपनी को सब कुछ बताये 

वहां पे यह होगा कि इसने ईमानदारी पूर्वक सारा चीज बताया है नहीं देगा तो आप कंज्यूमर कोर्ट जा सकते हैं कोर्ट जा सकते हैं बहुत सारा रास्ता है जहां से आपको क्लेम के साथ-साथ हरजाना जुर्माना सब चीज देगा अगर कंपनी भागती है तो या फिर पीछा छुरा है तब क्लेम से लेकिन अगर सब सब आपने बताया है तो ज्यादा चांस रहता है 99 पर चांस रहता है कि इंश्योरेंस कंपनी इसमें भागती नहीं है तो यह समझता है इंश्योरेंस कंपनी कि इसने ईमानदारी से सारा चीज बता दिया है तो वहां क्या है कि जितनी भी खर्च हो आपका जितना लिमिट हो पूरा भी आप खर्च कर लेते हैं तो इंश्योरेंस कंपनी आसानी से क्लेम पास करती है 

आपका 1₹ रप नहीं लगता है अब आपको बता दूं कि 50 पर जो खारिज होता है बीमा 50 पर उसमें ऐसे बीमा खारिज होता है कंपनी देने से मना कर देती है जिसमें उत्पादों का समझ ही नहीं रहता है कस्टमर को मतलब जो बीमा धारक है उसको पता ही नहीं है कि इसमें कौन सा बीमारी क्लेम होता है 

कौन सा बीमारी का इंश्योरेंस क्लेम नहीं होता है

कौन सा बीमारी क्लेम नहीं होता है क्या इसका टर्म कंडीशन है वो समझते नहीं है होता क्या है कि जैसे आपके पास आया कोई हेल्थ इंश्योरेंस कराने आप करते क्या है वो समझा दिया कि हां आपको बीमारी होगा ये कोई बीमारी होगा यहां से देखा जाएगा ये आपका कार्ड बन गया इतना प्रीमियम लगेगा साल का और आपको कुछ भी बीमारी होगा आप जाएंगे वहां प इलाज करा सकते हैं एजेंट ने तो ये समझा दिया कि उसको करना है आपने उसे पूछा ही नहीं आपने उससे जानकारी लिया ही नहीं कि किस किस बीमारी पर क्लेम मिलेगा कि नहीं ये भी होता है


टर्म कंडीशन ये नहीं कि दुनिया की सारी बीमारियों को क्लेम करती है सारी बीमारियों को कवर करती है ऐसा नहीं होता है बहुत सारी कंपनी है गंभीर आपको बहुत सारी बीमारी है जिसको कवर नहीं करता तो ये आपको पहले जानकारी लेना है कि हम जो बीमा करा रहे हैं 

आप जो कर रहे हैं जिस कंपनी का उसमें आप मुझे बताइए कि उसमें क्या कैंसर हो जाएगा तो कवर करेगा क्या किडनी से संबंधित प्रॉब्लम हो जाएगा तो कवर करेगा जो आपको जिस पर डाउट हो क्या कोरोना मुझे हो जाएगा तो क्या कवर करेगा मतलब कौन-कौन से बीमारी कवर करेगा तो आपको लगे कि हां आमतौर पर ये बीमारियां होती है 

अगर ये कवर कर रहा है तो बहुत अच्छा है लेकिन आपको लगे नहीं जो गंभीर बीमारी वो कवर होती ही नहीं है जो नर्मल बीमारी वो कवर कर रहा है तो आप मत कराइए उस कंपनी से भी कोई दूसरे कंपनी से देखिए या फिर उसी कंपनी का कोई दूसरा प्लान है वो देखिए तो बहुत सारे लोग 50% लोग जो खारिज होता है उस 50% लोगों का जो है उन लोगों का खारिज होता है जो ये उत्पाद को समझ नहीं पाते उस बात को समझ नहीं पाते या पूछ नहीं पाते सीधा हेल्थ इंश्योरेंस करा लेते हैं बस हेल्थ इंश्योरेंस हो गया मतलब सारा कवर हो गया ऐसा नहीं होता तो यह भी आपको समझना है 

अन्यथा बीमा कराने के बाद भी आपको पैसा देकर इलाज कराना पड़ेगा कोई फायदा नहीं होगा तो ये चीजों को भी समझिए आपको बता दूं सिर्फ 2023 के बता रहा हूं कि अप्रैल से लेकर सितंबर तक अप्रैल से जोड़ लीजिए मई जून जुलाई अगस्त सितंबर पांच महीनों में मात्र 5 महीनों में भारत में 2 लाख बीमा क्लेम खारिज किए जा चुके हैं 


निरस्त किए जा चुके हैं तो आप समझ सकते हैं कितना बड़ा आंकड़ा है वह इसलिए कि बहुत सारे लोगों ने यह समझा ही नहीं कि मेरा क्या कवर है क्या नहीं और दूसरा यह है कि बहुत सारे लोग ऐसे थे जिन्होंने अपनी बीमारी ही नहीं बताया और वह चीज उसमें कवर ही नहीं था नुकसान हो गया प्रीमियम बेकार चला गया तो आपको बता दूं कि यह बहुत बड़ा चीज है मैं आपको अवेयर करने के लिए वीडियो बनाता हूं देखिए हेल्थ इंश्योरेंस लीजिए जो लोग ले चुके हैं उन्हें भी इस चीज का ध्यान रखना है 

अपना एक बार जांच कर ले मैं बताया था पहले भी फिर दोबारा रिपीट करके बता रहा हूं बहुत शॉर्ट में कि एक ध्यान आपको क्या रखना है कि क्या बीमारी आपके पास है आपको खुल के बता देना है अगले को दूसरा क्या है जब बीमारी बता दिए तो उसे यह पूछना है कि आपके पास क्या-क्या क्लेम है मतलब किस-किस बीमारियों पर क्लेम होता है आपको दे देखना है आपको यह देखना है कि जिस जिस बीमारी पर क्लेम है क्या मुझे यह हो सकता है या फिर है या फिर हमारे परिवार में किसी को हो सकता है 



जितने लोगों का ग्रुप आपने बीमा लिया है और वो इसमें कवर नहीं कर रहा है तो मत कराइए दूसरा प्लान ले लीजिए तीसरा प्लान ले लीजिए सब प्लान में अलग-अलग तरह का प्लान होता है या फिर कंपनी चेंज कर लीजिए दूसरे कंपनी करा लीजिए भले ही आपका प्रीमियम थोड़ा ज्यादा लगे हजार 2000 एक्स्ट्रा लगे कोई दिक्कत नहीं है सिर्फ सस्ता देख के मत कराइए और छुपा कर मत कराइए इन चीजों का ध्यान आप जरूर रखें ये मैं जो वीडियो बना रहा हूं

आपको अवेयर कर रहा हूं ये पॉलिसी बाजार ने इसको सर्वे की किया है और ये निष्कर्ष निकाला है क्योंकि पॉलिसी बाजार में आप जानते हैं कि सिर्फ पॉलिसी के बारे में जानकारी दी जाती है और सारी कंपनियों का पॉलिसी वहां पे रहता है तो वहीं से भी लोग ऑनलाइन करते हैं तो वो सर्वे करती है सर्वे कराती है हर साल छ महीना पर क्या-क्या दिक्कतें आ रही है क्लेम में क्या दिक्कतें आ रही है 

लोगों के बीमा में क्या दिक्कतें आ रही है क्यों क्लेम नहीं मिल रहा है दोस्तों आपको पता ही है कि मैं अपने इस चैनल पर बैंकिंग से संबंधित इंश्योरेंस से संबंधित लोन से संबंधित फाइनेंस से संबंधित इन्वेस्टमेंट से संबंधित इसके अलावा पोस्ट ऑफिस से संबंधित बहुत सारे टॉपिक पर वीडियो बनाता हूं 

मतलब जो भी आपको अर्थ समझिए अर्थ जो टिका हुआ है उससे संबंधित सारी वीडियो बनाता हूं तो आपको कुछ पूछना हो कुछ जानना हो कुछ समझना हो आप कमेंट बॉक्स में लिखिए आपके टॉपिक पर भी वीडियो जरूर बना दूंगा इसके अलावा जो भी अपडेट आते हैं इन सभी से संबंधित मैं तो आपको देता ही रहता हूं तो मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में एक नए मुद्दे के साथ तब तक के लिए शुक्रिया धन्यवाद जय हिंद दोस्तों



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.