How is e-rupee used?
जय हिंद दोस्तों भारत में भी ई रुपया मतलब
डिजिटल करेंसी का प्रचलन अब धीरे-धीरे बढ़
रहा है और बहुत ज्यादा बढ़ते जा रहा है
आपको बता दूं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
सहित 13 बैंकों ने ई रुपया जारी कर दिया
है और इसका वितरण भी शुरू कर दिया गया है
अब आपको पहले मैं बताऊंगा कि ई रुपया होता
क्या है क्या कैश जो है हमारे देश में
क्या व खत्म कर दिया जाएगा क्या कैश का
प्रचलन जो नोट हम लोग करते हैं सिक्के
करते हैं वो क्या खत्म कर दिया जाएगा क्या
ई रुप ही रहेगा क्या मोबाइल से ही लेनदेन
होगा
यूपीआई क्या है
जो फो p
कैसे दोनों का लेनदेन कर सकते हैं देखिए
यूपीआई आप जानते हैं यूपीआई में क्या आता
है फो p
दिक्कत नहीं आ रही है किसी प्रकार के किसी
को समस्या नहीं आ रही है तो यह बहुत आसान
है यह भी एक तरह से डिजिटल लेनदेन ही माना
जाता है और बहुत आसान लेनदेन माना जाता है
तो ये आपको बैंक से कट के आता है अब आते
हैं ई रुपया के बारे में कि ई रुपया क्या
है
ई रुपया होता क्या है
तो ई रुपया वो है कि बैंक के द्वारा
जैसे आपका बैंक अकाउंट है किसी बैंक है तो
यह आप कहीं से ले नहीं सकते ये बैंक के
द्वारा आपको जारी किया जाएगा मतलब कि जिस
बैंक में आपका अकाउंट है किसी भी बैंक में
हो वहां से जाएंगे आप ई रुपया के लिए आपको
एक बॉलेट बना दि दिया जाएगा वो बॉलेट
बनाकर दे देगा आप जाकर बात करेंगे वहां पर
या फिर आपके एजट आप खुद आएंगे आपके पास
जिनका जिनका अकाउंट खुद संपर्क करेंगे
जैसे लोन देने के लिए संपर्क करते हैं
आपको क्रेडिट कार्ड देने के लिए संपर्क
करते हैं
कोई कुछ लोन बहुत सारी चीजें
देने के लिए आपको संपर्क करते हैं इसी
प्रकार से जिसका जिसका अकाउंट है उसके पास
एजट खुद आएंगे और ई रुपया लेने के लिए
संपर्क करेंगे तो क्या है कि आपके अकाउंट
में ही एक बॉलेट बना दिया जाएगा और आप ऐप
डाउनलोड करेंगे जैसे आपका एसबीआई का
अकाउंट है बैंक ऑफ बड़दा का अकाउंट है
एडीएसी का अकाउंट है या फिर किसी भी बैंक
का आईसीसीआई का अकाउंट है तो आप एक ऐप
उसमें से अपलोड करेंगे य रुपया का जिस
बैंक का है और उसमें क्या है आपको वहां से
एक ई रुपया भेज दिया जाएगा जो आपके अकाउंट
में पैसे रहेंगे जितना भी चाहे वो 10000
हो 5000 हो 2000 हो 4000 हो तो उतना ई
रुपया बना के वो आपके वॉलेट में डाल दिया
जाएगा अब वॉलेट में वो ई रुप होगा अब क्या
होगा जैसे यूपीआई से किसी को पे करते हैं
उसी प्रकार से मोबाइल टू मोबाइल कर सकते
हैं जैसे आपने कहीं 50 का सामान खरीदा तो
आप रुपया से वहां प पे कर सकते हैं
कहीं
आपने कुछ किसी को देना है पैसा तो ई रुपया
से उसको दे सकते हैं वो ई रुपया से ही
पूरे देश में पूरा प्रचलन रहेगा हर जगह
लेना है हर जगह देना है
आपको कैश रखने का
झंझर खत्म हो जाएगा अब बहुत सारे लोगों के
मन में ये होगा कि ये तो फो p से भी हो
जाता था
सेम प्रक्रिया है दोनों अलग-अलग चीजें हैं
लेकिन प्रक्रिया सेम है मतलब इसमें भी
बॉलेट में पैसा रहेगा आपका और ई रुप के
द्वारा किसी को ई रुपया पे कर सकते हैं
जैसे यहां बैंक अकाउंट से पैसा से लेके
किसी को आप बैंक अकाउंट में पे करते हैं
यूपीआई द्वारा यूपीआई में पे कर देते हैं
और चला जाता है
प्रोसेस सेम ही रहेगा
बॉलेट अलग रहेगा करेंसी अलग रहेगा ये बात
समझ ली करेंसी अलग रहेगा बॉलेट अलग रहेगा
यह रुपया होता है व य रुपया होगा और दोनों
का लेनदेन का जो ये है प्रक्रिया मुझे
लगता है सेम ही रहेगा कि दोनों ऐप के
द्वारा ही एक दूसरे को पैसा दे सकते हैं
ई रुपया से फायदा
अब ई रुपया से फायदा क्या होगा सरकार को
क्या फायदा सरकार ने क्यों इसे लांच किया
अब बहुत सारे लोगों के मन में ये भी कि
क्या रुपया बंद हो जाएगा क्या कैश बंद हो
जाएगा मैं आपको बता दूं जो कैश चल रहा है
जैसे यह चलता रहेगा यह कभी बंद नहीं होने
का इतना डेवलप कंट्री है
आपको बता दूं
अमेरिका हो गया ब्रिटेन हो गया इसके अलावा
ऑस्ट्रेलिया हो गया बहुत सारे रूस हो गया
जापान हो गया जबकि वहां हर चीज डिजिटल
लेनदेन होता है फिर भी नोट का प्रचलन बंद
नहीं कि गया है नोट जैसे चल रहा है प्रचलन
में है कैश में चल रहा है वह चलता रहेगा य
रुपया अलग चीज है यूपीआई अलग चीज है और जो
कैश नोट है वो अलग चीज है
वो जैसे जो है
सब चलता रहेगा इसमें कोई दिक्कत नहीं आ व
आपके सुरक्षा पे है कोई जबरदस्ती नहीं है
कि ई रुपया आपको इस्तेमाल करना ही है जैसे
यूपीआई में जबरदस्ती नहीं है कि यूपीआई
आपको इस्तेमाल करना ही है वो आपके सुविधा
के लिए होता है कि कैश लेकर आपको चलना ना
पड़े
सरकार ने ई रुपया क्यों निकाला
सरकार ने क्यों निकाला बाद मैं
ये कर रहा था सरकार ने इसलिए इसे लॉन्च
किया कि खुद सरकार को इससे सुरक्षित महसूस
मूस होता है मतलब सरकार खुद के सुरक्षा के
लिए सेे निकाली जैसे आपको बता दूं कि
सरकार कहीं कोई फंड पास करती है कोई स्कीम
पास करती है कोई टेंडर पास करती है
बड़े-बड़े लाखों में करोड़ों में अरबों
में रुपया जाता है जो बैंक अकाउंट के
द्वारा जाता है बैंक अकाउंट के द्वारा
जाता है और जो लोग काम करते हैं जो
बड़े-बड़े ठेकेदार होते हैं बड़े-बड़े
कंस्ट्रक्शन कंपनी होते हैं या फिर जो
पदाधिकारी होते हैं सरकारी अधिकारी होते
हैं जो पास करते हैं तो वो लोग क्या करते
हैं कि कैश के रूप में कोई चीज पास कर दे
देते हैं और होता क्या है कि कैश के रूप
में उसम कमीशन ले लेते हैं
E Rupaye Ke Fayde
जो पता ही नहीं
चलता है जैसे एग्जांपल के तौर पर बता दे
रहा हूं कि कोई सरकारी अधिकारी कोई सरकारी
अधिकारी किसी कंपनी को कोई टेंडर दिया
सरकारी टेंडर कि रोड बनाना चलो मान लिया ₹5 करोड़ का फंड है 5 करोड़ का फंड है तो
होता क्या है कि सरकारी अधिकारी जो है
सरकार के मंत्रालय द्वारा 5 करोड़ का फंड
उस कंपनी को दे दिया गया उसके अकाउंट पे
दे दिया गया चेक के रूप में अब होता क्या
है कि चेक के रूप में दे दिया लेकिन यहां
बात क्या हो गया कि भाई 5 पर कमीशन मुझे
इसमें चाहिए अब कंपनी के क्या करेगी उसमें
से कैश निकाल के 5 पर कमीशन इनको दे देगी
कोई रिकॉर्ड इसका नहीं है कि भाई कंपनी को
5 करोड़ रुप मिल भी गया इधर 5 पर इनको भी
मिल गया यह भी हो गए लखपति इनको भी कोई
दिक्कत नहीं अब पता भी किसी को नहीं चला
लेकिन ई करेंसी से क्या फायदा होगा सरकार
को कि अब जो कोई सरकारी अधिकारी होगा
सरकारी कर्मचारी होगा कोई भी सरकारी विभाग
का व्यक्ति होगा किसी प्रकार का फंड किसी
को देता है या फिर टेंडर देता है या फिर
कुछ भी देता है तो क्या देगा ई रुपया के
रूप में देगा
पैसा तो रहेगा नहीं ई रुपया
के रूप में देगा कि हां इतना पा करोड़ का
टेंडर ये रहा पा करोड़ का फंड ये रहा ये
स्कीम रहा 5 करोड़ का या फिर 10 करोड़ का
इसको आपको वितरण करना है य वो करना है अब
अगला को क्या है अगला को पैसा मिल गया अब
तो कैश निकलेगा नहीं अगर वो कमीशन के रूप
में फिर वापस इसको ई रुप के रूप में करता
है या फिर इसके किसी रिश्तेदार के अकाउंट
प या फिर किसी के अकाउंट पे तो क्या है एक
रिकॉर्ड बन जाएगा वो कभी ऐसी बात आती है
तो सीधा-सीधा पकड़ा जाएगा कि भाई कमीशन
आपको इतना दिया गया था ऑन रिकॉर्ड रहेगा
कि आपके बॉलेट में इतना इतना पैसा भेजा
गया था कैश का यहां बात ही नहीं कि छुपा
सकता है तो ये कमीशन खोरी जो है स बहुत
सारे डिपार्टमेंट में बंद हो जाएंगे बहुत
सारे क्योंकि कमीशन भी अगर किसी से लेना
हो तो क्या अकाउंट पे ही लेना पड़ेगा
बॉलेट में ही लेना पड़ेगा ई रुपया के रूप
में ही लेना पड़ेगा कैश तो है नहीं कि ले
लिए उसको छुपा दिए ना उसमें टैक्स देना है
और ना कहीं शो हुआ ना कोई सबूत रहा ना कोई
गवाह रहा
दोस्तों मेरे चैनल पर पहली बार
आए तो चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए बगल
में बेल घंटी है उसको भी दबा लीजिएगा
लेकिन पुराने सब्सक्राइबर है तो इसके लिए
धन्यवाद देता हूं आभारी हूं आपका मिलते
हैं नेक्स्ट वीडियो में एक नए मुद्दे के
साथ तब तक के लिए शुक्रिया धन्यवाद जय
हिंद दोस्तों