What is SWP and what are its benefits
जय हिंद दोस्तों आपने एसआईपी के बारे में
तो सुना ही होगा म्यूचुअल फंड के बारे में
भी बहुत सारा वीडियो आपने देखा होगा लेकिन
आज जो मैं आपको बताने जा रहा हूं वह बताने
जा रहा हूं एडब्ल्यूपी बहुत कम लोग इसके
बारे में जानते हैं ज्यादातर अधिकतर लोगों
को यह प्लान मालूम नहीं है कि एसडब्ल्यूपी
होता क्या है
जहां पर इन्वेस्टमेंट करके
हर महीने पैसा आप पा सकते हैं हर महीने आप
उसमें से पैसा विड्रॉल कर सकते हैं और
अच्छा रिटर्निंग भी मिलता है तो इस आईपी
फंड बहुत सारे लोग जानते हैं
SWP क्या होता है
आज खाली बात
करूंगा सिर्फ बात करूंगा इस डब्ल्यूपी के
बारे में आगे बढ़ने से पहले रिक्वेस्ट
करूंगा कि वीडियो को लाइक करिए मन में कोई
भी सवाल प्रश्न र जाएगा कमेंट बॉक्स में
आप लिखेंगे आपके टॉपिक पर वीडियो बनाऊंगा
ये जो वीडियो बना रहा हूं यह भी किसी ने
कमेंट बॉक्स में कमेंट किया था कई बार
कमेंट किया कि एसडब्ल्यूपी के बारे में सर
बताइए तो मैं सोचा कि आज पूरा डेडिकेटेड
वीडियो बना देता हूं और पूरा समझा देता
हूं
आपको कि एसडब्ल्यूपी होता क्या है
क्या आपको कराना चाहिए या नहीं करा आना
चाहिए देखिए आपको बता दूं म्यूचुअल फंड तो
आपको पता ही है कि उसमें आप एक मुस्त पैसा
डालते हैं चाहे 50000 हो गया 1 लाख हो गया
2 लाख हो गया 5 लाख 10 लाख जितनी आपकी
कैपेसिटी है डाल सकते हैं डालते हो तो
क्या होता है ये लॉन्ग टर्म के लिए इसमें
पैसा लोग रखते हैं कम से कम 5 साल 7 साल
10 साल 15 साल 20 साल लेकिन मिनिमम माना
गया है
कि 10 साल से कम रखते हैं तो उतना
ज्यादा अच्छा रिटर्निंग नहीं मिलेगा जितना
आप सोचते हैं लेकिन 10 साल से ऊपर तक का
रखते हैं तो म्यूचुअल फर्म में बहुत अच्छा
रिटर्न मिलता है तो उसमें क्या है कि पैसा
रख देते हैं और एक बार ही आप निकालते हैं
या फिर बीच में जरूरत पड़ता है तो जो
जरूरत पड़ता है निकालते हैं तो उतना पैसा
माइनस हो जाता है
एसआईपी क्या है
फिर जो पैसा होता है उसी
हिसाब से उसमें इंटरेस्ट वगैरह मिलता है
या फिर जो मार्केट का जो भी प्राइस रहता
है मार्केट शेयर बाजार का जो भी स्थिति
रहता है उसी हिसाब से रिटर्न मिलता है अब
एसआईपी क्या है तो एसआईपी तो आप जानते ही
है कि हर महीने आप कुछ रकम 5स हो गया 1000
हो गया 2000 4000 डालते हैं वो भी
म्यूचुअल फंड ही है तो उसमें क्या है
धीरे-धीरे डालते हैं आप 10 साल 15 साल 12
साल बाद निकालते हैं
तो अच्छा खासा रिटर्न
मिल जाता है 12 से 15 पर एनुअल आपको
रिटर्न मिल जाता है तो ये दोनों तो आप समझ
ही गए एसडब्ल्यूपी में क्या है कि इसका
बिल्कुल उल्टा चीज जैसे वो म्यूचुअल फंड
ही म्यूचुअल फंड में ही इक्विटी या
हाइब्रिड का कोई प्लान आप ले लीजिए ये
किनके लिए है जो कोई व्यक्ति नौकरी कर रहा
है और वो व्यक्ति रिटायर हुआ है तो रिटायर
होता है तो उसको अच्छा खासा पैसा मिल जाता
है 20 लाख 25 लाख 30 लाख 40 लाख 50 लाख या
फिर कोई छोटा व्यापार करता है बिजनेस करता
है लेकिन उन्होंने 5 साल 10 साल में अच्छा
खासा रकम जमा कर लिया चाहे वो ₹ लाख ही
क्यों ना हो 2 लाख ही क्यों ना हो 5 लाख
ही क्यों ना हो उसने अगर जमा कर लिया है
तो उसके लिए सबसे बेहतरीन फंड है
इसमें
होता क्या है कि एक मुस्त आपने 1 लाख हो 2
लाख हो 3 लाख हो 5 लाख हो 10 लाख जो भी
पैसा हो वो आपने म्यूचुअल फंड में जमा कर
देना है आपको म्यूचुअल फंड में डाल दिया
आप अब डालने के बाद क्या होता है कि इसमें
है कि आपको एक फॉर्मेट भरना पड़ेगा फॉर्म
भरना पड़ेगा या फिर जो म्यूचुअल फंड कर
रहे है
एसडब्ल्यूपी का फुल फॉर्म
उस समय भी फॉर्म का अप्लाई कर सकते
हैं उस समय भी ऑप्शन का चूज कर सकते हैं
कि मुझे एसडब्ल्यूपी चाहिए एसडब्ल्यूपी का
फुल फॉर्म आपको बता दूं सिस्टमैटिक
विड्रॉल प्लान मतलब कि सिस्टम से हर महीने
आप उसमें से पैसा निकाल लेंगे निकाल क्या
लेंगे खुद ब खुद आपके अकाउंट पे आ जाएगा
अब समझाता हूं कैसे करना है
तो जैसे एक
लाख हो 2 लाख हो जो भी पैसा आपने या 5 लाख
10 लाख 20 लाख 50 लाख जितना भी आपके पास
पैसा आ गया हुआ है या फिर है उसको क्या
करना है म्यूचुअल फंड आपको खरीद लेना है
किसी अच्छे कंपनी का अब अच्छे कंपनी में
लगभग सभी अच्छे कंपनी है
SWP SIP Mutual Fund के फायदे
जैसे कुसी
बैंक का भी ले सकते हैं जिस बैंक आपका
अकाउंट है चाहे आईआई बैंक एडीएफसी बैंक
आपको बैंक ऑफ बदा एसबीवाई पीएनबी कोई भी
बैंक में भी आप ले सकते हैं जहां आपके
अकाउंट तो आपने ले लिया वर्चुअल फ अब वहां
पे फॉर्म आपने भर दिया कि मुझे
एसडब्ल्यूपी करना है तो छोटा सा एग्जांपल
बताता हूं कम रकम का जैसे 1 लाख आपने डाला
तो उसमें क्या आपको करना है कि 5000 का
एसडब्ल्यूपी करा लेना है उस 5000 का
एसडब्ल्यूपी का मतलब हुआ है कि 5000 पर
मंथ हर महीने 5000 आपको मिलेगा ₹1 लाख ही
जमा किया लेकिन ₹ पर मंथ आपको मिलता रहेगा
उसके बाद हर महीने जो भी आपका पैसा उसमें
रहेगा तो म्यूचुअल फंड में लगा हुआ है
तो
वो मार्केट के हिसाब से अपना ऊपर नीचे
होता रहेगा मार्केट बहुत अच्छा है बढ़ता
रहेगा कमता रहेगा बैलेंस में रहेगा एवरेज
रहेगा मतलब 10 साल 15 साल की बात बोलू आप
छोड़ दे रहा है तो बहुत अच्छा खासा रिटर्न
भी मिलेगा और हर महीने आपको य 5000 मिलता
रहेगा
अब आपको बता दूं ये जरूरी नहीं कि
5000 या आप 1 लाख का करा के 10000 का भी
एसडब्ल्यूपी ले सकते हैं लेकिन उसमें
रिटर्न कम मिलेगा क्योंकि पैसा तो आपको
ज्यादा मिल रहा है हर महीने अब मान लीज
अगले महीने 10000 मिल गया उसमें बचा आपका
90000 अब वो 90000 का हो सकता है म्यूचुअल
फंड में बढ़ के वो आपको ढ लाख हो जाए प
लाख हो जाए सवा लाख हो जाए बढ़ता ही रहेगा
आप इधर निकालते रहेंगे उधर बढ़ता रहेगा
थोड़ा बहुत मार्केट ऊपर नीचे होता भी है
तो बाद में बैलेंस हो जाता है लेकिन इस
हिसाब से आप अपना एसडब्ल्यूपी करें कि आप
कम से कम रकम निकालने की कोशिश करें जितना
आपका खर्च है लगता है कि मेंटेन हो जाए
बाकी पैसा रहने दे उससे क्या है कि पैसा
भी ग्रोथ हो रहा है
एसआईपी के बाप SWP
हर महीने आपको पैसे
मिल भी रहे हैं बिल्कुल आसान है आप समझ गए
होंगे कि हर महीने एक आपको रकम तय करना है
कि इतना पैसा मुझे इसमें से हर महीने ले
लेना है तो किसमें से मिलेगा अब वो उसको
जो भी समझिए उसमें पैसा बढ़ता रहेगा आपको
इधर मिलता रहेगा बहुत ज्यादा बढ़ गया तो
उसमें ऐड भी होता रहेगा और हर महीने आपको
पैसा मिलता रहेगा इसीलिए इसको एसआईपी के
बाप कहा गया अभी नया ही आया है एसआईपी का
बाप एसडब्ल्यूपी तो एसडब्ल्यूपी होता है
जो सिस्टमिक विड्रॉल प्लान होता है वो
म्यूचुअल फंड का ही हिस्सा है
वोह
म्यूचुअल फंड ही है मैंने आपको बोला कि
इक्विटी या हाइब्रिड का कोई प्लान लीजिए
अच्छा से स्कीम ले लीजिए आपको म्यूचुअल
फंड में और उसमें डाल दीजिए अब रिटायरमेंट
वालों के लिए इसलिए जय जय हो जाता है
बल्ले बल्ले हो जाता है उसके लिए इसलिए
फायदेमंद है कि कोई व्यक्ति 40 साल का है
50 साल का है 60 साल का है अगर वह है उसके
बाद क्या है कि वह काम अप करना नहीं चाहता
लेकिन उसके पास 20 लाख 25 लाख 10 लाख 15
लाख ऐसे पैसे हैं
तो वो एक बार डाल सकता
है उसमें और एक मुस्त 20000 हो 25000 हो 250000 हो इतना का वो अपना एसडब्ल्यूपी करा
सकता है हर महीने 20000 हो 25000 हो 300000 हो
जितना का वो करेगा पर मंथ उस पैसे को वहां
से उसके अकाउंट प जाता रहेगा और उसको खर्च
करता रहेगा सैलरी की तरह बाकी जो पैसे हैं
वो भी बढ़ते रहेंगे वो भी पैसे दिन दुगनी
रात चौगुनी तरक्की करते रहेंगे
उसमें कोई
दिक्कत नहीं है लेकिन लॉन्ग टर्म इसमें
क्या है कि लोग सोचेगा भी नहीं निकालने के
लिए लॉन्ग टर्म के लिए खुद ब खुद छोड़
देगा जिस व्यक्ति को अगर 00 25000 300000
महीना मिलने लगे वो अपना पैसा को निकालेगा
कि क्यों वो तो सोचेगा छोड़ देता हूं देखा
जाएगा जब लास्ट टाइम में ऐसा होगा तो कुछ
निकाल लूंगा ये एक तरह से फ्लेक्सिबल भी
है फ्लेक्सिबल कैसे मैं आपको बता दूं कि
ये जरूरी नहीं कि जितना का एसडब्ल्यूपी
उतना ही पैसा निकाल सकते हैं
जैसे बीच में
आपको लगे कि नहीं मैं इसको बंद करना चाहता
हूं मैं चाहता हूं पूरे पैसे ले ले 1 साल
बाद 2 साल बाद 6 महीने बाद 5 महीने बाद तो
बस आपको करना क्या है कि म्यूचुअल फंड की
तरह ही म्यूचुअल फंड ही है जाना है और
आपका सारा पैसा आपको अपना विड्रॉल कर लेना
है
जो आपका पैसा का वैल रहेगा जो भी उसमें
बढ़ा रहेगा सब जुड़ के एक साथ मिल जाएगा
तो इसमें कोई भी किसी प्रकार का बंधन नहीं
है कि 10 साल के लिए करना है 5 साल के लिए
करना है 20 साल के लिए करना है इसलिए लोग
लॉन्ग टर्म की सलाह देते हैं
Mutual Fund long turm return
एसआईपी हो
गया चाहे एसडब्ल्यूपी हो गया चाहे
म्यूचुअल फंड हो गया लॉन्ग टर्म का सलाह
इसलिए देते हैं कोई भी सलाहकार चाहे मैं
हो चाहे कोई भी हो ताकि आपका रिटर्न बहुत
अच्छा मिले आपको आप जहां इन्वेस्ट कर रखे
हैं वो पैसा दिन दोगुने रात चौगुनी तरक्की
करें क्योंकि आप जानते हैं कि किसी भी
किसी प्रकार का कोई भी शेयर में आपका पैसा
लगा रखा है म्यूचुअल फंड वाले अलग-अलग
कंपनियों में लगाते हैं तो कितनी भी बुरी
स्थिति होती है तो इसमें कहा गया है कि
आपको 12 से 15 पर उससे ज्यादा भी आपको
रिटर्निंग मिलेगा अगर मिनिमम 10 साल के
लिए इन्वेस्टमेंट करते हैं
तो भी कंबाइंड
तो आप समझिए कितना फायदा होता है इसमें
लेकिन होता क्या है कि लोग एक साल में ही
छ महीना में ही 2 साल में ही घबरा जाते
हैं थोड़ा सा मार्केट ऊपर नीचे देखते हैं
एसआईपी अपना तोड़ लेते हैं
म्यूचुअल फंड
अपना बंद कर देते हैं एसडब्ल्यूपी अपना
बंद कर देते हैं आपको कुछ करने की जरूरत
नहीं है मैनेज करने के लिए बैंक बैठा हुआ
है जहां आपने कराया वो मैनेज करेगा इतना
तो है तय है कि इसमें आपको नुकसान नहीं
होता है अगर मिनिमम 10 साल के लिए करते
हैं मैक्सिमम आप जितना भी कर ले 15 साल 20
साल 25 साल 30 साल के लिए छोड़ दे करना
नहीं छोड़ दे निकालना तो कल होके भी निकाल
सकते हैं मैंने आपको बताया तो कितना
फ्लेक्सिबल है
कितना आसान है तो
एसडब्ल्यूपी आप समझ गए होंगे कि कितना
आसान लेकिन फिर भी कोई कंफ्यूजन हो चाहे
एसआईपी के लेकर म्यूचुअल फंड को लेकर
एसडब्ल्यूपी को लेकर तो आप मुझसे सवाल कर
सकते हो कमेंट बॉक्स में मैं फिर उस टॉपिक
पर फिर डेडिकेटेड वीडियो समझाकर आपको बना
दूंगा मैं आपको जागरूक करने का प्रयास
करता हूं
मैं चाहता हूं कि आपका पैसा हो
मैनेज आप देखिए घर में 10 लाख 5 लाख 20
लाख 2 लाख 3 लाख 00 आप र रख देते हैं और 5
साल बाद खर्चा करते हैं तो 40000 रहता है
लेकिन आप एसआईपी में डाल देते हैं आप
म्यूचुअल फंड में डाल देते हैं या फिर
एसडब्ल्यूपी करा लेते हैं इस तरह के योजना
में आप पैसे डाल देते हैं स्कीम में आप
उसको छोड़ देते हैं 5 साल 10 साल फिर
देखिए वो पैसा का क्या वैल्यू रहेगा वो
पैसा का वही वैल्यू रहेगा जो उस समय का
मार्केट का वैल्यू रहेगा ये नहीं कि आपने
50000 रखा तो 50000 ही रहेगा
वो पैसा आपका
बहुत अच्छे स्थिति में होगा इतना स्थिति
में रहेगा कि आपको लगेगा कि महंगाई बढ़
गया है महंगाई के हिसाब से मेरा पैसा भी
बढ़ गया हुआ है तो इस चीज को आप समझिए हो
सके कि महंगाई से ज्यादा पैसा आपका बढ़
जाए दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं
कि
मेरे चैनल पर बैंकिंग हो गया आपको
इंश्योरेंस हो गया लोन हो गया फाइनेंस हो
गया पोस्ट ऑफिस हो गया सारे टॉपिक पर
वीडियो बनाता हूं और सारे चीज में जागरूक
करता हूं उसके बारे में बताता हूं उसके
बारे में जानकारी देता हूं
लेकिन आपको बता
दूं कि आपको अगर लगता है कि इसके बारे में
और अधिक जानकारी चाहिए आपके आसपास आपका
फाइनेंसियल एडवाइजर है आप उससे भी जानकारी
ले सकते हैं उससे भी सलाह ले सकते हैं
वहां से भी आपको अच्छी जानकारी मिल जाएगी
लेकिन दोस्तों मिलते हैं एक नेक्स्ट
वीडियो में नए मुद्दे के साथ तब तक के लिए
शुक्रिया धन्यवाद जय हिंद दोस्तों