Best 5 Buy Now Pay Later Apps In India Without Credit Score | BNPL Apps 2023 | Best Pay Later Apps

Best 5 Buy Now Pay Later Apps In India Without Credit Score


कितना अच्छा होता ना कि हम जब जो चाहते वो चीज खरीद पाते जब जो चीज पसंद आए वो ले लो और पैसे बाद में दे दोलो क्योंकि बाद में वो चीज रहे ना रहे किसे पता पर क्या आपको पता है कि ऐसा असली में हो सकता है चलिए जानते हैं कैसे हेलो मेरा नाम है मेधा और आप देख रहे हैं जोश मनी 

बाय नाउ पे लेटर का कल्चर सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ रहा है इस सुविधा का फायदा कस्टमर्स और रिटेलर्स दोनों को ही होता है जैसे आप बड़ी आसानी से जब आपको जरूरत हो पैसों का इस्तेमाल करके अपनी मनचाही चीज खरीद सकते हैं यह दूसरे लोन से अलग ऐसे होते हैं क्योंकि इसमें आपको कुछ एक्स्ट्रा पे नहीं करना होता मतलब पैसा वापस चुकाने पर आपको कोई इंटरेस्ट पे नहीं करना होता और पैसा लेके समय पर लौटाने पर आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा हो जाता है ग्लोबल डाटा की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाय नाउ पे लेटर का ट्रेंड इंडिया में 2020 से 2024 तक 44 पर से बढ़ने वाला है 

2024 तक ये मार्केट 16.9 बिलियन तक का हो जाएगा हां वीडियो शुरू करने से पहले ही आपको बता देते हैं कि ये वीडियो हम सिर्फ आपकी जानकारी के लिए बना रहे हैं 

ये कोई प्रमोशनल वीडियो बिल्कुल नहीं है तो हमारी सबसे पहली ऐप बहुत लोगों द्वारा पेमेंट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ऐप है 


paytm Pay Later Apps

गेस कीजिए कौन सी होगी जी हां सही पकड़े paytm2 ब्रांड से खरीदारी कर सकते हैं यह पैसे आप 30 दिन के बाद ईएमआई से भी चुका सकते हैं 30 दिन बाद चुकाने में आपको इसमें कोई इंटरेस्ट भी पे नहीं करना होगा और तो और इसमें कोई प्रोसेसिंग फीज भी नहीं है मतलब खरीददारी करते समय आपको paytm2 paytm2 की फीस के तौर पर पे करना होगा यह ₹ आपके फर्स्ट ईएमआई से कटने लग जाते हैं सेल्फ सेटिस्फैक्ट्रिली को 4.4 रेटिंग मिली है और वहीं apple.us से बिल्कुल नहीं बना रहे हैं हमें कमेंट सेक्शन में आप ऐसा कुछ मत बोलिएगा 

स्टैस फिट Pay Later Apps

हम यह वीडियो सिर्फ आपकी जानकारी के लिए बना रहे हैं अब बढ़ते हैं अपनी दूसरी ऐप की तरफ जो है स्टैस फिट ये इंडिया की बेस्ट बीएनपीएल ऐप में से एक मानी जाती है इसमें आपको 5 लाख तक का लोन मिल सकता है कुछ आसान रीपेमेंट ऑप्शन के साथ आप इस ऐप का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स फर्नीचर घूमने फिरने के लिए पढ़ाई के लिए किसी भी चीज के लिए कर सकते हैं 

चलिए अब इस ऐ के थोड़े अच्छे पॉइंट्स देख लेते हैं पहली बात यह है कि इसमें क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन के कंपैरिजन में इंटरेस्ट रेट कम होता है इसमें कोई हिडन चार्जेस नहीं होते इसमें लोन अप्लाई करने के लिए भी कोई खास एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नहीं है आप बस इंडियन सिटीजन होने चाहिए हो 18 साल से ज्यादा के होने चाहिए हो आपकी मंथली इनकम 15000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए और आपके पास अपना बैंक अकाउंट और पैन कार्ड होना चाहिए लोन के पैसे लौटाने के लिए 36 महीने का समय दिया जाएगा और इस ऐप से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 650 या उससे ज्यादा का होना चाहिए google मिली है और appleus की रेटिंग दी गई है फिर से बता देती हूं कि ये वीडियो सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है यह वीडियो बिल्कुल भी प्रमोशनल पर्पस के लिए नहीं है 

कैश Pay Later Apps

हमारी वीडियो की नेक्स्ट ऐप है कैश पे लेटर यह एक शानदार बीएनपीएल ऐप है जिसमें आपको 3 लाख तक का पर्सनल शॉर्ट टर्म लोन मिल सकता है 12 पर इंटरेस्ट रेट पर आपको यह लोन मिल सकता है 

 ये इंटरेस्ट रेट काफी क्रेडिट कार्ड्स और पर्सनल लोन के इंटरेस्ट से कम है और तो और इसमें प्री पेमेंट का कोई एक्स्ट्रा चार्जेस नहीं है मतलब अगर आप समय से पहले सारे पैसे लौटा देते हैं तो आप का इंटरेस्ट रेट भी माफ हो जाएगा इसके लिए भी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बस यही है कि आप इंडियन सिटीजन होने चाहिए 18 साल से ज्यादा होने चाहिए आपकी मंथली इनकम ₹1500000 तो होनी ही चाहिए 

इस ऐप की एक अहम बात आपको पहले ही बता देती हूं कि लोन लिए गए सारे पैसे आपको 12 महीने या 1 साल में आपको लौटाने होते हैं google दी गई है और 4.5 की रेटिंग दी गई है हम यह वीडियो प्रमोशनल पर्पस से बिल्कुल नहीं बना रहे हैं 

यी पेचेक Pay Later Apps


यह वीडियो सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है इस वीडियो की अगली ऐप है 

यी पेचेक इस ऐप के जरिए आप 1 लाख तक का लोन ले सकते हैं 12 पर इंटरेस्ट रेट पर आपको यह लोन मिल सकता है और तो और अगर आप पैसे समय पर लौटा देते हैं तो आपको कोई इंटरेस्ट रेट भी नहीं देना होगा google.it मिली है और से की रेटिंग दी गई है हम यह वीडियो फिर से बता देती हूं कि बिल्कुल भी प्रमोशनल पर्पस से नहीं बना रहे हैं यह वीडियो सिर्फ जानकारी के लिए बनाई जा रही है 

जिप पे लेटर ऐप 

अगली ऐप है मूवी क्विक जिप पे लेटर इस ऐप के जरिए आप 60000 तक का लोन ले सकते हैं इसको भी लोगों द्वारा एक विश्वसनीय बीएनपीएल ऐप माना जाता है इसमें भी कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है मतलब आपकी किसी भी खरीदारी पर कोई एडिशनल चार्जेस इसमें नहीं नहीं लगेंगे हां पर इसके लिए आपको सालाना पेमेंट करनी होगी जो है ₹ की और मू क्विक यह पैसे आपकी पहली ईएमआई से काट लेता है इस ऐप को google दी गई है और apple हम यहां यही सलाह देंगे कि आप उतने ही पैसे लीजिएगा जितने आप बाद में लौटा पाए आज के लिए इतना ही देखते रहिए जोश मनी शुक्रिया 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.