Government Jobs Vacancy In December 2023
तारीख पर तारीख तारीख पर तारीख आपको सुनने में बोरिंग लगता होगा पर कई बार बहुत जरूरी होती है यह तारीखें आज हम बताने वाले हैं उन सभी जरूरी एग्जाम्स के बारे में जिनका फॉर्म भरने की आखिरी तारीख दिसंबर में है हेलो मैं हूं मेधा और आप देखना शुरू कर चुके हैंजोश मनी कई बार हम लोग तैयारी
में इतना मगन हो जाते हैं कि फॉर्म भरने
की आखिरी तारीख ही भूल जाते हैं और कौन
सेकन से फॉर्म्स निकले हैं कौन से नहीं यह
सब तय करना भी बहुत मुश्किल होता है इसी
मुश्किल को थोड़ा आसान बनाने के लिए हम
आपको आज बताने वाले हैं उन सभी एग्जाम्स
की लिस्ट जिनका फॉर्म भरने की आखिरी तारीख
दिसंबर में है
तो आप अपना पेन पेपर लेकर
बैठ जाइए एक भी एग्जाम मिस ना होने पाए
सबसे पहले बात करते हैं
एनएफएल रिक्रूटमेंट 2023
एनएफएल मतलब नेशनल
फर्टिलाइजर लिमिटेड इन्होंने निकाली है 74
पोस्ट्स अलग-अलग फील्ड्स में मैनेजमेंट
ट्रेनी बनने की आप इसमें ऑनलाइन तरीके से
ही अप्लाई कर सकते हैं इसमें अप्लाई करने
के लिए 31 अक्टूबर 2023 को आपकी उम्र 18
से 27 साल के बीच की होनी चाहिए इसमें
अप्लाई करके आप मार्केटिंग की फील्ड में
मैनेजमेंट ट्रेनी बन सकते हैं
फाइनेंस की
फील्ड में मैनेजमेंट ट्रेनी बन सकते हैं
और लॉ की फील्ड में मैनेजमेंट ट्रेनी बन
सकते हैं इन सभी फील्ड्स में अप्लाई करने
के लिए आपके पास उस फील्ड से रिलेटेड
ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए जिसमें
आपके 60 प्र मार्क्स आए हुए होने चाहिए
इसमें रजिस्ट्रेशन सेकंड नवंबर से शुरू
हुआ था और अब 1 दिसंबर को इसका फॉर्म भरने
की आखिरी तारीख है इनके ऑफिशियल वेबसाइट
nationalfertilizers.com
सकते हैं
बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन
अब बढ़ते हैं अपने अगले एग्जाम
की तरफ
बीपीएसएससी यानी बिहार पुलिस सबोर्डिनेट
सर्विस कमीशन ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन
निकाली है बी बीपीएसएससी एसआई प्रोहिबिशन
वैकेंसी 2023 की पुलिस सब इंस्पेक्टर
प्रोहिबिशन एंड पुलिस सब इंस्पेक्टर
विजिलेंस की 64 वैकेंसीज निकाली गई हैं
जॉब लोकेशन इसकी बिहार ही होगी आप इसमें
ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इन पोस्ट का पे
स्केल होगा 35000 से 11 लाख तक का अधिक
जानकारी के लिए आप इनके ऑफिशियल वेबसाइट
bpssc.bih.nic
. पर जा सकते हैं इसमें जनरल कैटेगरी में
18 से 37 साल के बीच के लोग अप्लाई कर
सकते हैं
पिछड़े वर्ग के 20 से 40 साल के
लोग अप्लाई कर सकते हैं और एससी एसटी
कैटेगरी के 20 से 42 साल के लोग अप्लाई कर
सकते हैं और एजुकेशन क्वालिफिकेशन में आप
सिर्फ ग्रेजुएट होने चाहिए इसमें सिलेक्शन
के लिए पहले आपका रिटन एग्जाम होगा फिर
फिजिकल टेस्ट फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
और फिर फाइनली मेडिकल एग्जामिनेशन अगर आप
इसमें इंटरेस्टेड हैं
तो 4 दिसंबर से पहले
आप इसमें अप्लाई कर दीजिए बिहार की सरकार
और भी बहुत वैकेंसीज लेके आई है बिहार
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 2023 की इंटर
लेवल पोस्ट के लिए बहुत सी वैकेंसीज
निकाली हैं कुल
12199 वैकेंसीज विभिन्न पोस्ट के लिए
निकाली गई हैं इन पोस्ट पर अप्लाई करने के
लिए आप सिर्फ 12वीं पास होने चाहिए अब ये
इंटर लेवल वैकेंसीज क्या होती हैं ये
वैकेंसीज ग्रुप बी और ग्रुप सी के पोस्ट
में आती हैं बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन
क्लर्क स्टेनोग्राफर कांस्टेबल्स फॉरेस्ट
गार्ड और टीचिंग जैसी पोस्ट के लिए ऐसी
वैकेंसीज निकालता रहता है और एग्जाम्स
कंडक्ट करवाता रहता है
सिलेक्शन प्रोसेस
में पहले आपका प्रीलिम्स एग्जाम होगा और
फिर मेल्स अगर आप इसमें इंटरेस्टेड हैं तो
आप इनकी साइट
bssc.bih gov.in पर जाकर इसके बारे में और
पढ़ सकते हैं और फिर अप्लाई कर सकते हैं
नेक्स्ट अपॉर्चुनिटी बहुत ही अच्छी है
इसमें तो हर कोई चाहता है कि उनका
सिलेक्शन हो ही जाए ये अपॉर्चुनिटी है बाय
एसएससी जीडी 2024
जी हां इसके फॉर्म्स निकल चुके हैं
बहुत सारी वैकेंसीज लेके आए हैं ये आपका
किसी ना किसी पोस्ट में तो सिलेक्शन हो ही
सकता है
तो चलिए आपको जल्दी से बताती हूं
इसके बारे में और सारी जानकारी तो 2024 के
लिए एसएससी ने कुल 75000 वैकेंसीज निकाली
हैं इनमें अप्लाई करने का प्रोसेस 24
नवंबर से शुरू किया गया है और 28 दिसंबर
तक यह अपॉर्चुनिटी खुली रहने वाली है
इसमें मेल फीमेल दोनों ही अप्लाई कर सकते
हैं ये वैकेंसीज एसएससी ने सेंट्रल पुलिस
सर्विस में भर्ती करने के लिए निकाली हैं
सेंट्रल पुलिस सर्विस में जितनी भी यह
ऑर्गेनाइजेशंस हैं चाहे वह बीएसएफ हो
सीआईएसएफ आईटीबीपी आदि ऐसे सी ने सभी में
भर्ती करने के लिए वैकेंसीज निकाली हैं आप
इसमें ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं और
आपका एग्जाम भी ऑनलाइन ही होगा एसएससी
जीडी का जो एग्जाम है वह नेशनल लेवल
एग्जाम होता है यानी कि किसी भी स्टेट के
लोग इसमें अप्लाई कर सकते हैं और आपकी जो
जॉब लोकेशन होगी वह भी भारत के किसी भी
राज्य में हो सकती है
एग्जाम इसका मार्च
2024 में होगा मतलब आपके पास अच्छा खासा
टाइम है इसके लिए तैयारी करने का एजुकेशन
क्वालिफिकेशन की बात करें तो इस एग्जाम
में बैठने के लिए आपके पास सिर्फ
ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और आपकी
उम्र 18 से 23 साल के बीच की होनी चाहिए
अगर आपने माइंड बना लिया है यह एग्जाम
देने का तो आप इसके बारे में और जान सकते
हैं इनकी ऑफिशियल वेबसाइट
www.ssc.nic.in पर जाके आप इस एग्जाम के
बारे में और जानकारी लीजिए
अच्छा लगे तो
इसमें अप्लाई कर दीजिए एक खास बात इसमें
यह है कि महिलाओं के लिए और एससी एसटी के
लिए एप्लीकेशन फीस माफ है और जनरल कैटेगरी
के लोगों को 100 एप्लीकेशन फीस देनी होगी
तो यह थी उन सभी एग्जाम्स की जानकारी
जिनको भरने की आखिरी तारीख दिसंबर में है
तो अगर आपको इनमें से कोई भी एग्जाम ऐसा
लग रहा है कि भाई यह तो देना ही चाहिए तो
देर मत कीजिए जल्दी से फॉर्म भर दीजिए आज
के लिए हमारी तरफ से इतना ही आप देखते
रहिए जोश मनी हां पर ऑफकोर्स फॉर्म भरने
के बाद ही
देखिएगा