म्यूचुअल फंड के बारे में आप जान ही चुके हैं और अब आप सोच रहे हैं कि मैं कौन से फंड में इन्वेस्ट करूं तो साथ के साथ आपको यह भी नॉलेज हो चुकी है कि स्मॉल कैप फंड्स जो होते हैं उनमें रिटर्न्स बहुत ही फैंटास्टिक आती है
लेकिन एट द सेम टाइम वहां पर रिस्क भी हाई इवॉल्व है दोस्तों तो मैं हूं आपका दोस्त एंड होस्ट हरिंद्र पाल सिंह एंड यू हैव स्टार्टेड वाचिंग एचएस मनी मंत्रा चैनल दोस्तों आज हम बात करेंगे हिंदुस्तान के टॉप स्मॉल कैप फंड के बारे में और वह कोई और म्यूचुअल फंड नहीं हम बात करेंगे एसबीआई म्यूचुअल फंड के बारे में जो कि हिंदुस्तान का एक रिनाउंड म्यूचुअल फंड है और कॉर्पस के हिसाब से यानी कि एसेट अंडर मैनेजमेंट के हिसाब से हिंदुस्तान का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड है
स्मॉल कैप फंड्स क्या होते हैं
फ्रेंड्स तो आइए जान लेते हैं कि जो आपकी एक विडंबना है कि आप कंफ्यूज हैं कि मैं स्मॉल कैप फंड में इन्वेस्टमेंट करूं या नहीं करूं तो मैं आपको पहले बता दूं कि स्मॉल कैप फंड्स क्या होते हैं उनमें कितना रिस्क इवॉल्व होता है और जिस फंड्स के बारे में मैं बताने जा रहा हूं उसकी रिटर्न्स क्या रही वहां पर रिस्क क्या हो स्मॉल कैप फंड्स किसको कहते हैं
सेबी कैटेगरी इजेशन के हिसाब से सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के हिसाब से टॉप 100 कंपनीज को हम लार्ज कैप्स बोलते हैं और उसके अगली जो 101 से लेके 150 तक जो स्टॉक्स हैं उनको हम मिड कैप्स बोलते हैं तो इस तरीके से क्या हुआ टॉप लार्ज कैप्स हो गए और नेक्स्ट 150 हो गए तो टोटल हो गए 250 तो बियोंड जो 250 होते हैं कैप्स यानी स्टॉक्स उनको स्मॉल कैप बोला जाता है
आपको मालूम है कि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया स्मॉल एंपेन पे बहुत ही ज्यादा एमफे साइज कर रही है और इसीलिए यह फंड भी हमारे रडार पर है लेकिन इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप पहले अपने एडवाइजर से बात करें अगर डायरेक्ट आप इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं तो अपनी एक डीप डेंस रिसर्च करें और तभी इन्वेस्टमेंट करें 22895 करोड़ इन्वेस्टमेंट लोगों ने कर डाली है
SBI Small Cap Fund कि वैल्यू रिसर्च और रेटिंग्स
इस फंड के अंदर और इसकी वैल्यू रिसर्च जो रेटिंग्स हैं वो दोस्तों है थ्री स्टार स्टार रेटिंग ली है और ईटी मनी भी अपनी रैंकिंग दिखाता है ईटी मनी ने भी 16 फंड्स को कंपेयर करके इस फंड को रेटिंग दी है फोर्थ रैंकिंग फंड की जो ऐज है जैसा कि यह 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था उस तरीके से यह 10 साल 11 महीने इस फंड को हो चुके हैं
आपको मालूम है कि 10 साल किसी फंड को समझने के लिए बहुत होते हैं दोस्तों नाउ वी टॉक अबाउट रिटर्न्स ऑफ दिस पर्टिकुलर फंड देखिए कि म्यूचुअल फंड की रिटर्न्स 1 महीने दो महीने या छ महीने के हिसाब से नहीं देखी जाती म्यूचुअल फंड की रिटर्न्स जो होती है वह सीएए जीआर में देखी जाती है यानी कि कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट यानी 1 साल से ऊपर की रेट रिटर्न्स को सिर्फ दिखाया जा सकता है
उसके बारे में बात की जा सकती है तो इस फंड ने जो 1 साल की रिटर्न दी है वह दी है 2180 पर फ्रेंड जी हां बहुत गजब की रिटर्न्स दिए हैं लास्ट थ्र इयर्स की जो रिटर्न्स है वो बहुत ही अच्छी है फैंटास्टिक रिटर्न जनरेट कर चुका है फंड उस रिटर्न्स में इसने किया है 28.1 और लास्ट फाइव इयर्स के रिटर्न दोस्तों 10 पर नहीं 15 पर नहीं सीधा 25 पर से भी ज्यादा की रिटर्न दी है
अब हम बात कर लेते हैं रेशोसिनेशन कुछ पर्टिकुलर रेशो होते हैं उनको आपको बहुत समझने की जरूरत नहीं है बस आप एक्सपेंस रेशो देख लीजिए पी रेशो देख लीजिए स्टैंडर्ड डेविएशन देख लीजिए शार्प रेशो देख लीजिए और अल्फा देख लीजिए इस स्कीम का जो स्टैंडर्ड डेविएशन है वो 12.70 पर है पीई रेशो जो है वो 32 से ऊपर है दोस्तों र्प रेशो है दोस्तों वो 1.73 है अल्फा यानी जो एक्स्ट्रा जो रिटर्न जनरेट करता है
फंड मैनेजर उसको हम अल्फा बोलते हैं तो वो है इसका दोस्तों 4.81 पर नाउ वी टॉक अबाउट एक्सपेंस रेशो ऑफ दिस पर्टिकुलर फंड एक्सपेंस रेशो जो है वो रीजनेबली ठीक ठाक है 0.69 पर जैसा कि इक्विटी स्कीम में कोई भी लॉक इन पीरियड नहीं होता
लेकिन अगर आप एक साल से पहले विड्रॉ करते हैं यानी इन्वेस्टमेंट के बाद अगर आप 365 डेज से पहले अगर विथड्रावल एग्जिट लोड लगेगा अगर एक साल के बाद आप विथड्रावल नहीं लगता अब हम बात कर लेते हैं कि कितना अमीर आदमी कितना गरीब आदमी इसमें इन्वेस्ट कर सकता है
तो दोस्तों गरीब से गरीब आदमी भिखारी से भिकारी आदमी भी इसमें ₹5000000 से लसम स्टार्ट कर सकता है अब हम बात करते हैं कि इस फंड में जो इतना कॉर्पस इन्होंने इकट्ठा किया है उसको ये लगाते कहां है जहां से ये रिटर्न्स जनरेट करते हैं तो दोस्तों इसके जो टॉप थ्री सेक्टर्स है वो है सर्विसेस जो इंडिया की सर्विसेस है और कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी और है कैपिटल ग य टॉप थ्री सेक्टर्स है
SBI Small Cap टॉप फाइव होल्डिंग्स
अब हम बात करते हैं इसकी टॉप फाइव होल्डिंग्स यानी कि जो टोटल इनका पोर्टफोलियो है उसमें से सबसे ज्यादा टॉप फाइव होल्डिंग्स कौन सी है कौन-कौन से शेयर्स में इन्होंने इन्वेस्टमेंट की है जो टॉप फाइव होल्डिंग्स है वो है दोस्तों निफ्टी 50 ब्लू स्टार लिमिटेड केपी आईल एब स सीएमएस अब हम बात करते हैं कि इस फंड को हम कंपेयर करते हैं
बैंक एफडी से और गोल्ड के साथ अगर किसी पर्टिकुलर निवेशक ने 5 साल पहले ₹1 लाख रप मान लीजिए कि बैंक एफडी की उसने 1 लाख की और उसी टाइम प उसने 1 लाख का गोल्ड खरीदा और उसी टाइम पे इस पर्टिकुलर फंड में इन्वेस्टमेंट की तो इन तीनों कैटेगरी की रिटर्न्स में डिफरेंसेस क्या है उनकी रिटर्न्स के क्या डिफरेंसेस है तो दोस्तों अगर बैंक एफडी में 5 साल पहले पहले ₹ लाख किसी ने इन्वेस्टमेंट की है तो उसका 5 साल के बाद बन चुका है 1400000 यानी कि 40000 उसका प्रॉफिट हुआ और ये रिटर्न्स बैठती है लगभग 7 पर अगर उसी टाइम पे गोल्ड में ₹ लाख लगा यानी कि उसने 89000 का प्रॉफिट कमाया है और उसकी रिटर्न जो है वो लगभग 135 पर की है अब हम बात कर लेते हैं इस फंड के बारे में तो दोस्तों आप हैरान होंगे कि जिसने ₹ लाख 5 साल पहले लगाया था वो इस फंड में ट्रिपल से ज्यादा कट चुका है यानी कि उसका ₹ लाख कन्वर्ट हो चुका है 312000 में तो उसकी जो ग्रोथ है वो 21000 की हो चुकी है और रिटर्न्स दोस्तों 25 पर से भी ज्यादा की है
25.5 25.5 पर फ्रेंड और अब हम बात कर लेते हैं कि आने वाले टाइम में यह रिटर्न दे भी पाएगा कि नहीं क्योंकि रैंकिंग और जो रिटर्न्स होती है दोस्तों वो बदलती रहती हैं लेकिन एक ये अच्छा फंड है कंसिस्टेंसी वाइज भी और लोगों ने तभी इसमें इतना ट्रस्ट विन किया है इस फंड ने लोगों का कंसिस्टेंसी जो है इसकी वो 3.5 स्टार है
जो कि ठीक ठाक एवरेज कैटेगरी में आती है
तो अगर आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं इस फंड
में तो मैं आपको यही बोलूंगा कि एसआईपी की
शेप में करें क्योंकि यह फंड थोड़े रिस्की
होते हैं और अगर आपके अंदर पेशेंस है कि
आप मार्केट के उतार चढ़ाव को सहन कर सकते
हैं तो आई वुड सजेस्ट यू पीपल कि आप इसको
एटलीस्ट सा साल से ज्यादा के लिए इन्वेस्ट
करें और सेन इयर्स के बाद देखें और टाइम
टू टाइम स्टैगर्ड मैनर में इन्वेस्ट करें
लसम भी करें और उसी सेम फोलियो में आप
एसआईपी भी लगा द दोस्तों इसी के साथ मैं
विदा लेता हूं और अगले वीडियो में हाजिर
होता हूं
[संगीत]
थैक