Where To Invest Money In 2024?
कोई गोल्ड में पैसा लगाता है
तो कोई एफडी में कोई स्टॉक्स में पैसा
लगाता है तो कोई बंड्स में और जो कहीं
पैसा नहीं लगाता है वह पूछता है कि पैसा
कहां लगाया जाए तो आज हम यही सवाल का जवाब
ढूंढने निकल पड़े हैं सही बताएं तो आपको
कहां पैसा लगाना चाहिए और कहां नहीं इसका
जवाब सबके लिए अलग-अलग होता है हो सकता है
आपके फ्रेंड के लिए जो इन्वेस्टिंग का
तरीका ठीक हो वो आपके लिए खराब हो तो आज
हम बात करने वाले हैं उन पांच सवालों के
बारे में जिनके बारे में आपको कहीं भी
इन्वेस्ट करने से पहले सोच ही लेना चाहिए
अब मानिए आपने स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने
का सोचा तो सबसे पहला सवाल आपके मन में
आएगा कि आप इसमें से कितना कमा पाएंगे पर
शायद यह सही सवाल नहीं है बल्कि मोर
सूटेबल क्वेश्चन कैन बी कि आप इन्वेस्ट
करके कितना गवाने के लिए तैयार है
मानिए
कि आपने 2000 लगाए फिर अगर उसमें से 200 का
नुकसान हो जाए तो क्या आपको दुख होगा
उसमें से 500 डूब जाए तो क्या आपको दुख
होगा साइकोलॉजी में एक टर्म होता है लॉस
अवजन जिसमें बताया गया है कि इंसान को लाभ
होने पर जितनी खुशी मिलती है ना उससे कहीं
ज्यादा दुख होता है कुछ गवाने पर इसीलिए
आप वो दुख किस हद तक झेल सकते हैं उस
हिसाब से ही इन्वेस्ट कीजिएगा
इन्वेस्टमेंट का परपस क्या है
दूसरा सवाल
जो आपको स्टॉक मार्केट या कहीं भी
इन्वेस्ट करने से पहले पूछ लेना चाहिए वो
है कि आपकी इस इन्वेस्टमेंट का परपस क्या
है मतलब आप किस मकसद से ये इन्वेस्टमेंट
कर रहे हैं है क्या आप इस पैसे को अपनी
रिटायरमेंट के लिए जमा कर रहे हैं या अपने
कॉलेज की फीस देने के लिए या किसी फॉरेन
ट्रिप पर जाने के लिए ऐसा इसलिए क्योंकि
आपका मकसद ही आपके इन्वेस्टमेंट के तरीके
को इन्फ्लुएंस करता है
अब जैसे आप अपनी
रिटायरमेंट के लिए इन्वेस्ट करने का सोच
रहे हैं तो आप अभी से लॉन्ग टर्म
इन्वेस्टमेंट जैसे स्टॉक्स में या
प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने का सोच सकते
हैं या लंबा इन्वेस्टमेंट का समय आपको
एक्सपेरिमेंट करने का भी मौका देगा और
आपकी इन्वेस्टमेंट पर अच्छा रिटर्न भी
मिलेगा पर अगर वो पर्टिकुलर पैसे जल्दी
चाहिए तो आप इन्वेस्टमेंट के दूसरे ऑप्शंस
को एक्सप्लोर कर सकते हैं स्टीवन कोवी की
बुक सेवन हैबिट्स ऑफ हाईली इफेक्टिव पीपल
में एक अच्छी आदत ये भी थी कि बिगन विद द
एंड इन माइंड मतलब कोई भी काम शुरू करने
से पहले उस काम का एंड गोल पहले ही आपको
पूछ लेना चाहिए
यहीं से निकल कर आता है
हमारी इस वीडियो का तीसरा सवाल जो आपको
पूछ लेना चाहिए कि आपने वो पर्टिकुलर
इन्वेस्टमेंट क्यों शुरू की थी यह सवाल
आपको मदद करेगा जल्दी में या डर के अपने
स्टॉक्स ना बेचने में या बेहतर स्टॉक्स
देखकर अपने पुराने स्टॉक्स ना बेचने में
इसीलिए आप जब भी किसी स्टॉक या म्यूचुअल
फंड्स में या बॉन्ड्स में पैसा लगाएं तो
आप पहले ही डिसाइड करके रख लीजिए कि ये
वाला स्टॉक या कहे इन्वेस्टमेंट आप 10 साल
तक तो बचा के ही रखेंगे या कौन से स्टॉक
को आप 10 पर के लॉस होने पर बेच देंगे ऐसे
डिसीजंस आपको पैनिक बाइंग या सेलिंग से
रोकेंगे थोड़ा सा ऊपर नीचे होना चलता है
पर कोई भी प्लान ना करना अपनी मेहनत की
कमाई को स्टॉक वगैरह में इन्वेस्ट करने से
पहले आपके लिए डेंजरस साबित हो सकता है
क्योंकि फिर आप अपने डिसीजंस मेंटली नहीं
बल्कि इमोशनली लेने लगेंगे और कुछ सवाल
हैं
हिडन कॉस्ट
जो कई बार आपको भी नहीं पता होते कि
यह भी सवाल सवाल थे वो सवाल यह है कि आपकी
इन्वेस्टमेंट में एक्सटर्नल या कहे
इन्वेस्टिंग कॉस्ट कितना आएगा काफी
इन्वेस्टमेंट्स में आप जितना पैसा लगाते
हैं वो तो लगाते ही हैं पर साथ ही इसमें
कई हिडन कॉस्ट भी शामिल होते हैं जैसे कुछ
स्टॉक्स में आपको शुरुआत में सिर्फ एक बार
हो सकता है
उसकी फीस देनी हो पर कुछ
म्यूचुअल फंड्स में आपको वो एक्सपर्ट्स की
फीस हर साल देनी होती है तो यह सब चीजें
ध्यान में रखकर ही आप अपना पैसा लगाएं अगर
आप अपने पैसे सेविंग्स अकाउंट या एफडी में
लगाते हैं तो भी आप हिडन अमाउंट पे कर रहे
होते हैं और वो है अपॉर्चुनिटी कॉस्ट उन
सभी साल जिनमें आप ज्यादा रिटर्न्स देने
वाली जगह इन्वेस्ट कर सकते थे
इन्वेस्टमेंट डायवर्सिफाइड
वो सभी पैसे
आपने सेव इन्वेस्टमेंट करने में लगा दिए
पांचवा सवाल आपको पूछना चाहिए कि क्या
आपकी इन्वेस्टमेंट डायवर्सिफाइड है अगर आप
एक जगह पैसे लगाकर सेटिस्फाइड नहीं है या
श्यर नहीं है कि इसमें इतने पैसे या अच्छा
रिटर्न मिल पाएगा कि नहीं तो आप अपनी
इन्वेस्टमेंट डायवर्सिफाई कर सकते हैं
कहीं आपने अपने सारे पैसे एक ही जगह तो
इन्वेस्ट नहीं कर दि है इमेजिन आप आराम से
बैठे हैं कि आपके पैसे तो इन्वेस्टेड हैं
अपनी ही कंपनी के शेयर्स में जो कंपनी
अपने हर एंप्लॉई को देती है पर अगर आपको
एक दिन इस कंपनी से निकाल दिया जाए तो
क्या होगा
आपकी इन्वेस्टमेंट तो धरी की
धरी ही रह जाएगी तो आज हमने यही सीखा कि
अपना पैसा सिर्फ एक जगह ना लगाएं और
इन्वेस्टमेंट करने से पहले यह जरूरी सवाल
अपने आप से जरूर पूछ ले सिर्फ स्टॉक में
ही पैसा लगाना जरूरी नहीं है
आप और बहुत
चीजों में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं
आप डिजिटल गोल्ड में पैसा लगा सकते हैं
जिसके बारे में हमने एक वीडियो बनाई हुई
है आप प्रॉपर्टी में पैसा लगा सकते हैं
पैसे नहीं है तो भी बिना पैसों के भी आप
प्लॉट खरीद सकते हैं इस पर भी जोश मनी ने
एक वीडियो बनाई है
आप चाहे तो उसे देख
सकते हैं इन्वेस्टिंग के ऑप्शंस बहुत है
जाइए एक्सप्लोर कीजिए और सुखी रहिए आज के
लिए हमारी तरफ से इतना ही देखते रहिए जोश
मनी
शुक्रिया