Gold vs Stocks
अभी-अभी धनतेरस निकला है और मुझे पूरा
यकीन है कि आपने भी कुछ ना कुछ तो खरीदा
ही होगा अखबारों की सुर्खिया थी कि इस बार
सोने की खरीद पर 20 प्र की बढ़ोतरी हुई है
इस बार कुल 30000 करोड़ रुपए का सोना बिका है
पर क्या सोनी को स्टॉक से कंपेयर किया जा
सकता है
हेलो मैं हूं मेधा और आप देखना शुरू कर
चुके हैं जोश मनी सोना जिसे टेक्निकल भाषा
में येलो मेटल भी कहा जाता है बहुत ही
अहमियत रखता है हम सब की जिंदगी में बच्चे
के जन्म पर सोना दिया जाता है फिर शादी पर
भी सोना दिया जाता है खैर सोना खरीदना
बहुत शुभ माना जाता है खास तौर पर धनतेरस
वाले दिन इस दिन लोग सोने की चेन झुमके
पायल अन्य ऐसी चीजें खरीदते हैं
कहा जाता
है कि इस दिन जो चीज खरीदी जाती है वह
बढ़ती ही जाती है इस साल भी लोगों ने इस
मौके का खूब फायदा उठाया आया और जमकर सोना
खरीदा 2022 में जहां 39 टन सोना बिका वहीं
इस साल 41 टन का सोना बिका भारत में सोने
को खरीदने के लिए किसी कारण की जरूरत नहीं
पड़ती है
सोना हमारे ट्रेडिशनल चर और कहीं
ना कहीं इसे फाइनेंशियल सिक्योरिटी के तौर
पर भी देखा जाता है चलिए भारत के सोना
मतलब गोल्ड के साथ इस लव अफेयर को और
थोड़ा जानते हैं वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीयों के पास
अप्रॉक्स टली 255000 टंस तक का गोल्ड
स्टॉक है मतलब करीब 1.5 ट्रिलियन डॉलर का
सोना आपको देखने को मिल जाएगा भारतीयों के
घरों में चलिए थोड़ा फन के लिए कंपेयर
करके देखते हैं
कहा जाता है कि यूएसए की
सरकार के पास दुनिया का सबसे ज्यादा मतलब
8000 मेट्रिक टन से भी ज्यादा सोना है तो
मतलब भारत के पास यूएसए गोल्ड रिजर्व से
तीन गुना ज्यादा गोल्ड है तो अगर बात सोने
की आती है तो भारतीय घर यूएसए की सरकार से
ज्यादा अमीर माने जा सकते हैं पर ऐसा है
क्यों हम भारतीयों को सोने से इतना प्यार
क्यों है इतने गहरे प्यार का कारण है
भरोसा भारतीय सोने को एक बहुत ही रिलायबल
इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखते हैं सोने को
किसी एफडी की तरह ही सुरक्षित माना जाता
है
शादियों में नई नवेली दुल्हन को भी
सोना ही दिया जाता है एक इन्वेस्टमेंट के
तौर पर और तो और पूरे साल में जितना सोना
बिकता है उसका 50 पर मतलब 50 प्र सोना
शादियों में ही खरीदा जाता है महिलाओं का
सोने से कुछ ज्यादा ही लगाब होता है
महिलाएं अकाउंट में पैसे रखने से अच्छा
सोचती हैं कि क्यों ना इसका सोना खरीद
लिया जाए एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का
11 प्र सोना तो भारतीय महिलाओं के ही पास
है
गोल्ड खरीदने की डिमांड बढ़ती ही जा
रही है और तो और आजकल लोग सोने की खरीदारी
में भी डायवर्सिफिकेशन कर रहे हैं 20 साल
पहले 15 15 प्र से भी कम लोग गोल्ड कॉइंस
या गोल्ड बार्स खरीदते थे पर आज यही नंबर
25 प्र से ज्यादा हो गया है और अब गोल्ड
खरीदने का यह प्रचलन सिर्फ ज्वेलरी तक ही
सीमित नहीं है
बल्कि अब भारतीय गोल्ड को
और रूपों में भी खरीदते हैं जैसे सोवन
गोल्ड बंड्स जिन्हें आरबीआई रिलीज करता है
अगर इस साल देखा जाए तो भारतीयों ने इस
साल लगभग 11 टन सोना बॉन्ड्स के रूप में
खरीदा है यानी कि
914 करोड़ का सोना लिया है
क्या गोल्ड दूसरी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन से बेहतर है
तो अभी तक हमें
यह तो समझ आ ही गया है कि सोने से जुड़ा
भारतीयों का प्यार अभी लंबा चलने वाला है
पर क्या सोने पर इतना प्यार लुटाना सही है
क्या सोने पर इतना इन्वेस्टमेंट करना
हमारे लिए फायदेमंद है हमें क्या रिटर्न्स
इससे मिलते हैं और क्या यह दूसरी
इन्वेस्टमेंट ऑप्शन से बेहतर है
तो चलिए
इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश
करते हैं अगर पिछले एक साल में रिटर्न की
बात करें तो पिछले धनतेरस में जिन्हो ने
सोने में इन्वेस्ट किया था उनको लगभग 20
प्र का रिटर्न मिला है जो निफ्टी 50 में
मिलने वाले रिटर्न से काफी अच्छा है
इतने
अच्छे रिटर्न्स के पीछे इंफ्लेशन को
जिम्मेवार ठहराया जा सकता है इंफ्लेशन की
वजह से सभी लोगों ने गोल्ड को
इन्वेस्टमेंट का एक अच्छा विकल्प माना और
इस हाई डिमांड की वजह से गोल्ड के दाम भी
बहुत बढ़ गए पर क्या हमेशा ऐसा हो यह
मुमकिन है
क्या हमेशा गोल्ड अच्छे ही रिटर्न्स देता है
मतलब क्या हमेशा गोल्ड अच्छे ही
रिटर्न्स देता है इसका पता लगाने के लिए
हमने दो रिपोर्ट्स का सहारा लिया आउटलुक
की एक रिपोर्ट में पाया गया कि पिछले 20
सालों में गोल्ड ने बेहतरीन प्रदर्शन
दिखाया है जैसे 2011 में गोल्ड में सबसे
ज्यादा रिटर्न दैट इज 30 का रिटर्न दिया
वहीं 2010 में 24.8 और वहीं अभी के सालों
की बात करें तो 2020 में 28 और 2019 में
21.3 का रिटर्न दिया है
कुछ सालों में
में देखा गया कि स्टॉक्स ने भी बेहतर
परफॉर्म किया मतलब सोने से ज्यादा अच्छे
रिटर्न्स दिए टी नाउ की एक आर्टिकल में
हमें गोल्ड वर्सेस सेंसेक्स का एक बहुत ही
अच्छा सिंपल सा चार्ट देखने को मिला इस
चार्ट के जरिए हमको यह देखने को मिल रहा
है कि गोल्ड ने कुछ सालों को अगर छोड़ दें
तो अच्छा ही परफॉर्म किया है
जैसे कि आप
भी खुद इस चार्ट में देख सकते हैं तो अगर
देखा जाए तो स्टॉक्स और गोल्ड दोनों ही
आपको अच्छे रिटर्न्स दे देते हैं अंतर बस
इतना है कि सोना स्लोली एंड स्टेडल ही सही
पर यूजुअली पॉजिटिव रिटर्न्स ही देता है
इसलिए इसको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के
रूप में भी अच्छा सौदा माना जाता है वहीं
स्टॉक्स भी आपको अच्छे रिटर्न्स ही देते
हैं पर यहां रिस्क थोड़ा ज्यादा होता है
और फ्लकचुएशन भी थोड़ी ज्यादा होती है
यानी अगर तो स्टॉक्स अच्छे चले गए तो आपको
खूब पैसा मिल सकता है पर अगर कुछ स्टॉक्स
डूब गए तो आपका काफी नुकसान हो सकता है
इसलिए हम तो आपको यही सलाह देंगे कि आप
अपनी इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में
डाइवर्सिटी बना के रखिएगा कुछ पैसा
स्टॉक्स में लगा सकते हैं तो कुछ पैसा
सोने पर बाकी हमें आप ब्लाइंड फॉलो
बिल्कुल मत कीजिएगा अपनी सूझबूझ और अपने
फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही अपने
पैसों को सही जगह इन्वेस्ट कीजिएगा आपको
ज्यादा क्या पसंद है सोना या स्टॉक्स हमें
कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा आज के लिए
हमारी तरफ से बस इतना ही आप देखते रहिए
जोश मनी शुक्रिया